The Hundred: नॉर्दन सुपरचार्जर्स को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी तीन मैचों के लिए हुआ बाहर

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में मैच के दौरान फाफ डू प्लेसी को सिर में चोट के बाद अस्पताल में लेकर जाया गया था. चोट के कारण वह नहीं खेले थे और अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. डू प्लेसी अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन से फील्डिंग करते वक्त टकरा गए थे.

फाफ डू प्लेसिस (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में नॉर्दन सुपरचार्जर्स (Superchargers) के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. कनकशन जैजैसे हालत होबे के बाद ये फैसला लिया गया है. जून में उन्हें पीएसएल (PSL) के दौरान फील्डिंग करते हुए सिर में चोट लग गई थी और इसके बाद से ही वो मैदान से बाहर हैं. PSL 2021: क्षेत्ररक्षण के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी से टकराकर बुरी तरह से घायल हुए Faf du Plessis, अस्पताल में कराया गया भर्ती, देखें वीडियो

बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में फाफ डू प्लेसी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की कप्तानी करने वाले थे लेकिन उनके हेल्थ को मद्देनजर देखते हुए उनकी जगह बेन स्टोक्स को कप्तान बना दिया गया. फाफ को पहले तीन मैचों के लिए रेस्ट देने का फैसला किया गया है.

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में मैच के दौरान फाफ डू प्लेसी को सिर में चोट के बाद अस्पताल में लेकर जाया गया था. चोट के कारण वह नहीं खेले थे और अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. डू प्लेसी अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन से फील्डिंग करते वक्त टकरा गए थे.

नॉर्दन सुपरचार्जर्स को अपने पहले मुकाबले में वेल्स फायर से हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. वेल्स फायर की तरफ से उनके कप्तान जॉनी बेयरेस्टो ने 36 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाए. टारगेट पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स को एडम लिथ ने 14 गेंद पर 25 रन बनाकर तेज शुरूआत दी. बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

सितंबर से आईपीएल का दूसरा चरण भी शुरू होने जा रहा हैं. ऐसे में अगर फाफ डू प्लेसी अगर ठीक नहीं हुए तो सीएसके को बड़ा झटका लग सकता हैं. फाफ डू प्लेसी ने आईपीएल के पहले चरण में शानदार बल्लेबाजी की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; सलमान आगा ने किया शानदार प्रदर्शन

PAK vs SA 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 240 रनों का टारगेट, हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs SA 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पाकिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\