IND vs AUS 4th Test 2021: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ ने क्लाइव लॉयड और मोहम्मद युसुफ समेत चार दिग्गज क्रिकेटरों को छोड़ा पीछे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 74 गेंद में सात चौके की मदद से 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. इस उम्दा पारी के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है.

स्टीव स्मिथ (Photo Credits: Facebook)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 74 गेंद में सात चौके की मदद से 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. इस उम्दा पारी के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है.

इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट  टीम के पूर्व कप्तान एवं महान बल्लेबाज मोहम्मद युसुफ (Mohammad Yousuf), वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क टेलर (Mark Taylor) और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेसमंड हेन्स (Desmond Haynes) का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: तो क्या स्टीव स्मिथ की तरह विकेट पर चाल चलनी की कोशिश कर रहे थे रोहित शर्मा? देखें वीडियो

बता दें कि मोहम्मद युसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 156 पारियों में 52.3 की एवरेज से 7530 रन बनाए हैं. इसके अलावा मार्क टेलर ने 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 186 पारियों में 43.5 की एवरेज से 7525, क्लाइव लॉयड ने 110 टेस्ट मैच खेलते हुए 175 पारियों में 46.7 की एवरेज से 7515 और डेसमंड हेन्स ने 116 टेस्ट मैच खेलते हुए 202 पारियों में 42.3 की एवरेज से 7487 रन बनाए हैं.

गौरतलब हो कि स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अबतक 77 टेस्ट मैच खेलते हुए 139 पारियों में 61.80 की एवरेज से 7540 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 239 रन है.

Share Now

\