Team India के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इन दो खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
रवि शास्त्री (Photo Credits: PTI)

मुंबई: पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखें गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जगह पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री ने कोच पद की रेस की रेस में शामिल नहीं हुए. टीम इंडिया फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर हैं. IND vs SA 1st Test: पहली पारी में मयंक अग्रवाल-केएल राहुल ने टीम इंडिया को दिलाई शानदार शुरुआत

बता दें कि रोहित शर्मा को पहले टी20 टीम का कप्तान घोषित किया गया इसके बाद विराट कोहली के हाथों से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई और रोहित शर्मा को वनडे टीम की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई. इसके साथ ही रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था लेकिन चोटिल होने की वजह से वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. रोहित के बाहर होने के बाद ये जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में सौंप दी गई.

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि युवा बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम में हैं. दोनों के अंदर नेतृत्व क्षमता है. सीमित ओवरों में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. राहुल द्रविड़ अपना काम अच्छी तरह जानते हैं. मैं सिर्फ उनसे कहना चाहता हूं कि वो अपने काम का लुत्फ उठाएं.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दोनों ही आईपीएल में कप्तानी का जिम्मा निभा चुके हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से किसे टीम इंडिया का नेतृत्व करने का मौका मिलता है.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. आज तक टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया गया था.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलना हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.