आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद हर तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के निर्णय को लेकर सवाल उठाए जा रहा हैं. इसी बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है कि नए हेड कोच को लेकर इस बार कप्तान विराट कोहली की मनमानी भी नहीं चलेगी.
पिछली बार जब पूर्व क्रिकेटर और टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया था तो विराट ने नए कोच को तय करने में दखल दिया था. टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. सेमीफाइनल में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही रवि शास्त्री के रोल पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बावजूद BCCI ने भारतीय टीम को सराहा
बता दें कि इस बार हेड कोच की नियुक्ति करने का फैसला कपिल देव को दिया गया है, जो सपोर्ट स्टाफ को नियुक्त करने वाले तीन दिग्गजों की टीम के मुखिया बनाए गए हैं. कपिल देव द्वारा लिए फैसले को विराट ही नहीं, बल्कि टीम के हर सदस्य को मानना होगा. वहीं आखिरी फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपॉइंट की गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स यानी सीओए का होगा