
Sydney Thunder Women vs Perth Scorchers Women, 24th Match Womens Big Bash 2024 Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 का 24वां मैच आज सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के ड्रममोयने ओवल में खेला जाएगा. सिडनी थंडर महिला टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें 4 में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इसके आलवा अंक तालिका में सिडनी थंडर की टीम पहले स्थान पर है. दूसरी ओर, पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें 3 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है.पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Scorecard: अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने जड़ा शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला की टीम अब तक कुल 20 बार भीड़ चुकी है. जिसमें सिडनी थंडर महिला ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पर्थ स्कॉर्चर्स महिला को 11 मैचों में जीत दर्ज की है.इसे इतना साफ होता है की दोनों टीमों जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर होती है.
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला के बीच 24वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला के बीच 24वां मुकाबला आज यानी 12 नवंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:40 बजे सिडनी के ड्रममोयने ओवल में खेला जाएगा.
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला के बीच 24वां मुकाबला कहां देखें?
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला के बीच 24वां मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
सिडनी थंडर महिला टीम: फोबे लिचफील्ड (कप्तान), ताहलिया विल्सन (विकेट कीपर), चमारी अथापथु, जॉर्जिया वोल, हीथर नाइट, अनिका लियरॉयड, सैमी-जो जॉनसन, हन्ना डार्लिंगटन, तनेले पेशेल, शबनीम इस्माइल, सामंथा बेट्स, एला ब्रिस्को, क्लेयर मूर
पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), बेथ मूनी (विकेट कीपर), क्लो पिपारो, दयालन हेमलता, एमी जोन्स, मिकायला हिंकले, अलाना किंग, क्लो एंसवर्थ, एमी लुईस एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क, कार्ली लीसन
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला की टीम अब तक कुल 20 बार भीड़ चुकी है. जिसमें सिडनी थंडर महिला ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पर्थ स्कॉर्चर्स महिला को 11 मैचों में जीत दर्ज की है.इसे इतना साफ होता है की दोनों टीमों जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर होती है.
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला के बीच 24वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला के बीच 24वां मुकाबला आज यानी 12 नवंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:40 बजे सिडनी के ड्रममोयने ओवल में खेला जाएगा.
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला के बीच 24वां मुकाबला कहां देखें?
महिला बिग बैश लीग 2024 में सिडनी थंडर महिला बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स महिला के बीच 24वां मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
सिडनी थंडर महिला टीम: फोबे लिचफील्ड (कप्तान), ताहलिया विल्सन (विकेट कीपर), चमारी अथापथु, जॉर्जिया वोल, हीथर नाइट, अनिका लियरॉयड, सैमी-जो जॉनसन, हन्ना डार्लिंगटन, तनेले पेशेल, शबनीम इस्माइल, सामंथा बेट्स, एला ब्रिस्को, क्लेयर मूर
पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), बेथ मूनी (विकेट कीपर), क्लो पिपारो, दयालन हेमलता, एमी जोन्स, मिकायला हिंकले, अलाना किंग, क्लो एंसवर्थ, एमी लुईस एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क, कार्ली लीसन