Suryakumar Yadav New Record: सूर्यकुमार यादव ने IPL में अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने थीं और टॉस हारकर मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Suryakumar Yadav New Record: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने थीं और टॉस हारकर मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक ने जहां 23 गेंदों पर 48* रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 23 गेंदों पर 48* रन बनाए. हालांकि सूर्यकुमार यादव अपने अर्धशतक से चूक गए लेकि अपनी 48 रनों की पारी में सूर्य ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

यह भी पढें: IPL 2025: एमआई ने 'तीसरी सबसे बड़ी जीत' दर्ज कर 17वीं बार बनाया 'क्लीन स्वीप' का रिकॉर्ड

सूर्य ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया 

बता दें की यह लगातार 11वां मौका था जब सूर्य ने आईपीएल में 25+ रन बनाए. वह टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं. रॉबिन उथप्पा ने ऐसा 10 बार किया है. उनके बाद इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और साई सुदर्शन हैं. जिन्होंने ऐसा 9 बार किया है.

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच की बात करें तो रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पारी की शुरुआत करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए और रयान रिकेल्टन ने 61 रन बनाए. फिर रोहित और रिकल्टन के बाद हार्दिक और सूर्यकुमार यादव दोनों 48-48 रन बनाकर नाबाद रहे और मुंबई इंडियंस ने पहली पारी में कुल 217 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई.

मौजूदा सीजन में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। वह इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 11 मैचों में 67.85 की औसत और 172.72 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जड़ा हैं. इस सीजन में उनका बेस्ट 68* रन है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम सूर्यकुमार यादव से इस फॉर्म को जारी रखना चाहेगी।

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या आरसीबी के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

\