Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test 2024 Scorecard: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने एक पारी और 154 से न्यूजीलैंड को रौंदा, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा; कामिंडू मेंडिस बने जीत के हीरो

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल गया. इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 154 रन से करारे शिकस्त दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया और मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया.

SL vs NZ (Photo: @BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल गया. इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 154 रन से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया और मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया. श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए कीवी टीम के खिलाफ 15 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीती. दूसरी पारी में फॉलो ऑन मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन 360 रनों पर सिमट गई. कीवी टीम की ओर से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वह बड़ी खेलने से चूक गए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन बनाए. इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 61 रन, टॉम ब्लंडेल ने 60 रन और मिशेल सेंटनर ने 67 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की ओर से निशान पेइरिस ने अपने डेब्यू पर 33.4 ओवर में 170 रन सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि प्रभात जयसूर्या ने 3 विकेट और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने एक विकेट झटके. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test 2024 Day 4: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में एक पारी और 154 रन से न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज को 2-0 से किया अपने नाम

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी मेजबान टीम ने 163.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 602 रन पर पारी घोषित कर दी. श्रीलंका की ओर से कामिंडू मेंडिस, दिनेश चांदीमल और कुसल मेंडिस ने शतक जड़ा. कामिंडू मेंडिस ने सबसे ज्यादा 250 गेंदों में 182 रन बनाए. इसके अलावा दिनेश चांदीमल ने 116 रन, कुसल मेंडिस 106 रन, एंजेलो मैथ्यूज 88 रन, दिमुथ करुणारत्ने 46 रन और धनंजय डी सिल्वा में 44 रन बनाए. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में गेंदबाजी में ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा टिम साउथी ने एक विकेट झटके.

दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने एक पारी और 154 से न्यूजीलैंड को रौंदा

जवाब में कीवी टीम की पहली पारी में 39.5 ओवर में 88 रनों पर सिमट गई. मिशेल सेंटनर ने पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. इसके अलावा केन विलियमसन 7 रन, डेवोन कॉनवे 9 रन, टॉम लैथम ने 2 रन, डेरिल मिशेल ने 13 रन, रचिन रविन्द्र 10 रन, ग्लेन फिलिप्स 0 और टॉम ब्लंडेल 1 रन बनाए. दूसरी ओर श्रीलंका की ओर से पहली पारी में प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि निशान पेइरिस को तीन विकेट और असिथा फर्नांडो एक विकेट मिला. फॉलोऑन खेलने उत्तरी कीवी टीम की दूसरी में 81.4 ओवर में 360 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन बनाए. इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 61 रन, टॉम ब्लंडेल ने 60 रन और मिशेल सेंटनर ने 67 रन बनाए. जबकि अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन 46 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की ओर से निशान पेइरिस ने अपने डेब्यू पर 33.4 ओवर में 170 रन सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि प्रभात जयसूर्या को 3 विकेट और कप्तान धनंजय डी सिल्वा को एक मिला.

श्रीलंका के इस ऐतिहासिक जीत के हीरो कामिंडू मेंडिस मेंडिस रहे. जिन्हे उनके शतक की बदलौत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रभात जयसूर्या को चुना गया. अब कीवी टीम अगला दौरा भारत है. जहां टीम इंडिया से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं.

Share Now

\