Sri Lanka vs New Zealand, 1st Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, श्रीलंका ने 202 रनों की बनाई बढ़त, दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चंडीमल ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज अच्छी नहीं रहीं और महज 32 रनों के स्कोर दो विकेट गिर गए. इसके बाद दिनेश चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने मिलकर पारी को संभाला. पहली पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 91.5 ओवरों में 305 रन बनाकर सिमट गई.

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium). श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) कर रहे हैं, जबकि न्यूजीलैंड (New Zealand) की कमान टिम साउदी ( Tim Southee) के हाथों में हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. Sri Lanka vs New Zealand, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर बनाए 255 रन; यहां देखें स्कोरकार्ड

यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 72 ओवरों में चार विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं. एंजेलो मैथ्यूज नाबाद 34 रन और धनंजय डी सिल्वा नाबा 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं. विलियम ओ'रूर्के के अलावा अजाज पटेल को एक विकेट मिला. श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दिमुथ करुणारत्ने के अलावा दिनेश चांडीमल ने 61 रन बनाए. श्रीलंका की टीम ने 202 रनों की बढ़त बना ली हैं.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज अच्छी नहीं रहीं और महज 32 रनों के स्कोर दो विकेट गिर गए. इसके बाद दिनेश चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने मिलकर पारी को संभाला. पहली पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 91.5 ओवरों में 305 रन बनाकर सिमट गई.

श्रीलंका की तरफ से कामिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कामिंदु मेंडिस के अलावा विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 50 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. विलियम ओ'रूर्के के अलावा अजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

जवाब में पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 90.5 ओवरों में 340 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टॉम लैथम के अलावा डेरिल मिशेल ने 57 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. प्रभात जयसूर्या के अलावा रमेश मेंडिस को दो विकेट मिले.

स्कोरकार्ड:

श्रीलंका की पहली पारी: 305/10 (91.5 ओवर) (दिमुथ करुणारत्ने 2 रन, पथुम निसांका 27 रन, कुसल मेंडिस 50 रन, दिनेश चांडीमल 30 रन, एंजेलो मैथ्यूज 36 रन, धनंजय डी सिल्वा 11 रन, कामिंडु मेंडिस 114 रन, रमेश मेंडिस 14 रन, प्रभात जयसूर्या 0 रन, लाहिरू कुमारा नाबाद 2 रन, असिथा फर्नांडो 0 रन).

न्यूजीलैंड गेंदबाजी: (विलियम ओ'रूर्के 55/5, अजाज पटेल अजाज पटेल/2 और ग्लेन फिलिप्स 52/2.)

न्यूजीलैंड की पहली पारी: 340/10 (90.5 ओवर) (टॉम लैथम 70 रन, डेवोन कॉनवे 17 रन, केन विलियमसन 55 रन, रचिन रवीन्द्र नाबाद 39 रन, डेरिल मिशेल 57 रन, टॉम ब्लंडेल नाबाद 25 रन, ग्लेन फिलिप्स नाबाद 49 रन, मिचेल सैंटनर 2 रन, टिम साउदी 3 रन, अजाज पटेल 6 रन और विलियम ओ'रूर्के 2 रन.)

श्रीलंका गेंदबाजी: (धनंजय डी सिल्वा 31/2, प्रभात जयसूर्या 136/4, रमेश मेंडिस 101/3.)

दूसरी पारी में श्रीलंका की बल्लेबाजी: 237/4 (72 ओवर) (पथुम निसांका 2 रन, दिमुथ करुणारत्ने 83 रन, दिनेश चंडीमल 61 रन, एंजेलो मैथ्यूज नाबाद 34 रन, कामिंडु मेंडिस 13 रन और धनंजय डी सिल्वा नाबाद 34 रन.)

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी: (विलियम ओ'रूर्के 37/3, अजाज पटेल 68/1.)

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर खिसका भारत; जानें अन्य टीमों का हाल

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 3 Video Highlights: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेटों से रौंदा, 1-0 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें NZ बनाम WI मैच का हाइलाइट्स

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 3 Scorecard: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेटों से रौंदा, 1-0 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें NZ बनाम WI मैच का स्कोरकार्ड

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 3 Pitch Report And Weather Update: तीसरे दिन वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज करेंगे वापसी या नईजीलैंड के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\