SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: हाईवोल्टेज मैच में आज हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता के साथ, यहां पढ़ें अबतक कौन रहा है किसपर भारी
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के एक अहम मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ है. दोनों ही टीमें क्रिकेट फैंस की चहेती हैं. आईपीएल 2020 में हैदराबाद की टीम जहां प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी, वहीं कोलकाता की टीम रनरेट की वजह से पिछड़ गई थी.
SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के एक अहम मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. दोनों ही टीमें क्रिकेट फैंस की चहेती हैं. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में हैदराबाद की टीम जहां प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी, वहीं कोलकाता की टीम रनरेट की वजह से पिछड़ गई थी. कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) चाहेंगे कि इस बार टीम उम्दा प्रदर्शन कर प्लेऑफ में पहुंचे और आखिर में खिताब पर अपना कब्जा जमाए. बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक हैदराबाद और कोलकाता के बीच हुए मैचों में बनें आंकड़ो के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-
- आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम कई बार आमने सामने आ चुकी है. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने जहां सात बार बाजी मारी है, वहीं कोलकाता ने 12 सफलता दर्ज की है.
- कोलकाता के लिए हैदराबाद के खिलाफ कप्तान इयोन मोर्गन सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने एसआरएच के खिलाफ अबतक सर्वाधिक 188 रन बनाए हैं.
- वहीं हैदराबाद के लिए कोलकाता के खिलाफ कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 616 रन बनाए हैं.
- हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के लिए अबतक सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव हैं. उन्होंने एसआरएच के खिलाफ 10 विकेट चटकाए हैं.
- वहीं कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद के लिए सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. कुमार ने केकेआर के खिलाफ 19 सफलता प्राप्त की है.
- आईपीएल 2020 में एसआरएच और केकेआर की टीम दो बार आमने सामने हुई थी. इन दोनों मुकाबलों में केकेआर ने एसआरएच को धूल चटाई.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 CSK vs DC: जीत के बाद शिखर धवन ने की पृथ्वी शॉ के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ, कहा- 'बेटे शेर हो तुम'
बता दें कि आईपीएल इतिहास में कोलकाता की टीम ने अबतक दो बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. केकेआर ने साल 2012 और 2014 में पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई में आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वहीं हैदराबाद की टीम डेविड वार्नर की कप्तानी में साल 2016 में इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुई थी.