South Africa vs India 3rd T20 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 में भारत करेगी वापसी या साउथ अफ्रीका सीरीज में बनाएगी बढ़त; यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. पहले टी20 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया. जबकि दूसरे टी20 में जबरदस्त वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम को 3 विकेट से हराया.
South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 3rd T20 2024 Live Streaming: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. पहले टी20 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया. जबकि दूसरे टी20 में जबरदस्त वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम को 3 विकेट से हराया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. अब साउथ अफ्रीका की नजरें तीसरे टी20 को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी. दूसरी ओर, टीम इंडिया तीसरे टी20 में मेजबान टीम को हराकर वापसी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: SA vs IND 3rd T20I, SuperSport Park, Centurion Stats: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टी20, यहां जानें सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम वनडे में कुल अब तक 29 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने 29 में से 16 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि साउथ अफ्रीका को 12 मैचों में जीत नसीब हुई है. हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की भारतीय टीम ज्यादा मजबूत है. हालांकि यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जा रही है. इसलिए भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टी20 मैच कब से खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 के चैनलों पर उपलब्ध होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा आगामी सीरीज के पल-पल की जानकारी आप लेटेस्टली की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल.
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स.