Women's T20 World Cup Schedule: यहां देखें महिला टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड VS भारत
Women's T20 World Cup (Photo Credit: ICC)

Women's T20 World Cup Schedule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वूमेन्स टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसकी मेजबानी बंगलदेश करेगा। वूमेन्स टी20 विश्व कप का उद्घाटन मुकाबला 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुवात 5 अक्टूबर न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत क्वालिफायर-1 के खिलाफ करेगी.  यह भी पढ़ें: World Relays: भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर टीम विश्व रिले की हीट को पूरा करने में नाकाम

भारत को ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालिफायर-1 के साथ डेथ ग्रुप में रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश और क्वालिफायर-2 हैं. बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल केप टाउन में मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीता था.

इस टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बता गया है. ग्रुप ए और ग्रुप बी दोनों में पांच पांच टीमें हैं. प्रत्येक टीम चार-चार ग्रुप मैच खेलेगी. इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप की 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 17.और 18 अक्टूबर को होंगे. जबकि फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा. कुल मिलाकर 19 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे। जो ढाका और सिलहट में होंगे. सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रहेगा। नीचे आप पूरा कार्यक्रम देख सकतें हैं.

3    ि 
3     2
4  ि   1 ि
4     ि
5  ि   
5    
6     1 ि
6    ि ि
7     2
8  ि  ि ि
9    
9     1 ि
10  ि    2
11  ि   ि
11  ि   1 ि
12    
12    ि 
13  ि   ि
13    ि ि
14     2
17    ि
18   
20