SA vs PAK, 2nd T20I Match: दूसरे टी20 मुकाबले में इतिहास रचने के बेहद करीब डेविड मिलर, पाकिस्तान के खिलाफ बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने 40 गेंदों में 82 रन की आतिशी पारी खेली. जिसने साउथ अफ्रीका की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इन रनों ने डेविड मिलर को इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंचा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर कुछ रन बनाते ही एक महारिकॉर्ड बना देंगे.
South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd T20I 2024: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल यानी 13 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के हाथों में हैं. जबकि, पाकिस्तान की अगुवाई मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं. PAK vs SA 1st T20I 2024 Preview: पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका से मिलेगी पाकिस्तान को कड़ी टक्कर, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने 40 गेंदों में 82 रन की आतिशी पारी खेली. जिसने साउथ अफ्रीका की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इन रनों ने डेविड मिलर को इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंचा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर कुछ रन बनाते ही एक महारिकॉर्ड बना देंगे.
इतिहास रचने के करीब डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर की 82 रनों की पारी ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए 2550 रन पूरे करने में मदद की है. अब डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों रिकॉर्ड नाम करने की दहलीज पर हैं. इस मामले में फिलहाल क्विंटन डिकॉक पहले पायदान पर हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में महज 35 रन बनाते ही डेविड मिलर प्रोटियाज के लिए सर्वकालिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. डेविड मिलर यह कमाल दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कर सकते हैं.
क्विंटन डिकॉक के नाम खास रिकॉर्ड
बता दें कि क्विंटन डिकॉक फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. क्विंटन डिकॉक के नाम 2584 टी20 इंटरनेशनल रन हैं. क्विंटन डिकॉक ने 138.32 के स्ट्राइक रेट और 31.51 के औसत से रन बनाए हैं, जबकि डेविड मिलर के 2550 रन टी20 इंटरनेशनल में 141.19 के स्ट्राइक रेट और 33.55 के औसत से आए हैं. डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में राइली रूसो के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा दो शतक भी लगाए हैं. डेविड मिलर के नाम आठ अर्धशतक भी हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
क्विंटन डी कॉक - 2584 रन
डेविड मिलर - 2550 रन
रीज़ा हेंड्रिक्स - 2154 रन
जीन-पॉल डुमिनी - 1934 रन
एबी डिविलियर्स - 1672 रन
फाफ डु प्लेसिस - 1466 रन
एडेन मार्कराम - 1367 रन
रासी वैन डेर डुसेन - 1191 रन
हाशिम = 1158 रन
हेनरिक क्लासेन - 992 रन.