SA vs AFG, CWC 2019: फाफ डु प्लेसिस ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (Photo Credits: Getty Images)

SA vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 21वें मैच में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sofia Garden) मैदान में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम अफगानिस्तान (Afghanistan) के सामने चुनौती पेश करेगी. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से किया जाएगा.

बता दें कि दोनों ही टीमों ने अब तक वर्ल्ड कप 2019 के इस टूर्नामेंट में जीत का स्वाद नहीं चखा है. ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में जहां 9वें स्थान पर है वहीं अफगानिस्तान की टीम 10वें नंबर पर है.

यह भी पढ़ें- South Africa vs Afghanistan, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच के पहले देखें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और पिच का हाल

संभावित टीमें इस प्रकार है-

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद.