RR vs SRH 28th IPL Match 2021: जोस बटलर का तूफानी शतक, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 221 रन का बड़ा लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

RR vs SRH 28th IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 28वें मुकाबले में राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 220 रन बनाए हैं. हैदराबाद को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 221 रन बनाने होंगे. टीम के लिए इंग्लिश विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) ने 124 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. बटलर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 64 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और आठ छक्के लगाए.

राजस्थान रॉयल्स के लिए आज पारी की शुरुआत जोस बटलर के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने की. दोनों खिलाड़ियों ने 3 ओवर में 17 रन जोड़े ही थे कि इसी स्कोर पर जायसवाल बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में राशिद खान का शिकार बने. जायसवाल 13 गेंद में दो चौके की मदद से 12 रन बनाकर एलबीडबल्यू हुए.

यह भी पढ़ें- IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 48, रियान पराग ने छह गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद 12 और  डेविड मिलर बिना खाता खोले नाबाद रहे.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज राशिद खान, विजय शंकर और संदीप शर्मा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. खान ने जहां यशस्वी जायसवाल को आउट किया, वहीं शंकर ने कप्तान संजू सैमसन और शर्मा ने बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.