RR vs KXIP 9th IPL Match 2020: पंजाब के साथ मैच से पहले अहम रणनीति पर बातचीत करते हुए नजर आए संजु सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ, देखें तस्वीर
राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

RR vs KXIP 9th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 9वें मैच में आगामी रविवार यानि 27 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है. आगामी मैच से पहले पिछले मैच के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) और कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) प्रैक्टिस सेशन के दौरान बातचीत करते हुए नजर आए. राजस्थान रॉयल्स ने अपने इन दोनों खिलाडियों की एक तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए क्रिकेट फैंस से पूछा है इस तस्वीर का शीर्षक दें. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने इस इमेज के साथ #हल्लाबोल #रॉयल्सफैमिली #आईपीएल2020 लिखा है.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दूसरा मुकाबला 27 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में 7.00 बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण शाम 7.30 बजे से किया जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में फिलहाल 2 (+0.800) अंको के साथ तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें- CSK vs DC 7th IPL Match 2020: मैदान में उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी ने की सुरेश रैना के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी

वहीं बात करें केएल राहुल (K. L. Rahul) की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बारे में तो इस टीम को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ सुपर ओवर मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन इस मैच के बाद वापसी करते हुए पंजाब की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) को 97 रन से हराया. पंजाब की टीम अंकतालिका में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 (+2.425) अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज है.