RR vs DC 7th IPL Match 2021: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की हार में ये रहे प्रमुख कारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के सातवें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ रहा. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से शिकस्त दी. दिल्ली द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने 19.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: PTI)

RR vs DC 7th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के सातवें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ रहा. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से शिकस्त दी. दिल्ली द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने 19.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने 43 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान एक समय दिल्ली की टीम आराम से मैच जीतती हुई नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी के कुछ ओवरों में राजस्थान रॉयल्स ने उम्दा बल्लेबाजी कर दिल्ली के हाथ से यह मुकाबला छीन लिया. ऐसे में बात करें दिल्ली की टीम आज किन प्रमुख कारणों की वजह से मुकाबला हारी तो वो इस प्रकार हैं-

- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी दिल्ली की टीम राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने तास के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत ही कुछ देर विपक्षी गेंदबाजों का सामना कर पाए. अगर दिल्ली आज के मुकाबले में 15 से 20 रन और बनाने में कामयाब रही होती तो मैच का परिणाम कुछ और होता.

यह भी पढ़ें- PBKS vs CSK 8th IPL Match 2021: पंजाब किंग्स के इन 3 खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मचाया है गदर, कल धोनी की बढ़ सकती हैं फिर से मुश्किलें

- आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है. राजस्थान ने शुरुआत से ही दिल्ली के बल्लेबाजों को बाधे रखा जिससे विपक्षी टीम अंत तक उबर नहीं पाई. राजस्थान रॉयल्स के लिए जयदेव उनादकट ने जहां तीन सफलता प्राप्त की, वहीं मुस्ताफिजुर रहमान ने दो और क्रिस मोरिस ने एक विकेट चटकाए.

- राजस्थान के लिए सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 15 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनादकट ने पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया. उनादकट के इन शुरूआती झटकों से दिल्ली की टीम अंत तक उबर नहीं सकी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 के शुरूआती मुकाबलों में ही इन युवा भारतीय खिलाड़ियों ने लोगों के दिलों पर किया राज, टीम इंडिया में जल्द मिल सकता है मौका

- राजस्थान की जीत में अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर और क्रिस मोरिस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. राजस्थान की टीम एक समय महज 42 रन पर अपने पांच विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. ऐसे में डेविड मिलर (62) ने और क्रिस मोरिस ने नाबाद 36 रन की पारी खेली.

बता दें कि दिल्ली की टीम के लिए आज तेज गेंदबाज आवेश खान ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. आवेश के अलावा टीम के लिए क्रिस वोक्स और कैगिसो रबादा ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज बनाम भारतीय महिला टीम दूसरे टी20 ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, इन सितारों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

\