Rohit Sharma Stats: 80 प्रतिशत से ज्यादा जीते हुए मैचों में शतक ठोक चुके हैं रोहित शर्मा, यहां देखें दूसरे खिलाड़ियों के आंकड़े

अपने करियर में रोहित शर्मा ने अब तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 85 पारियों में रोहित शर्मा ने 45.22 की औसत और 56.10 की स्ट्राइक रेट से 3,437 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 9 शतक, वनडे में 30 शतक और टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक ठोके हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने के बाद तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) भी खेलनी है. जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से होगी. दोनों ही टीमें टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लंबे ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंचे हैं. आखिरी बार रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए दिखाई दिए थे. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाएगा. IND vs WI T20 Series 2023: वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टी20 क्रिकेट में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 81% जीते हुए मैचों में शतक जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (78.7), तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (77.5), चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (77.5) और पांचवें पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या (73.8) हैं.

टॉप 10 में अन्य कोई भारतीय नहीं

बता दें कि इस लिस्ट में छठे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला (72.7), 7वें पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (71.1), 8वें पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (70.5), 9वें पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (69.3) और 10वें स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (67.4) हैं.

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे 27 जुलाई और आखिरी में टी20 सीरीज 3 अगस्त से खेली जानी है. इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा छक्के मारने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़कर सिक्सर किंग बन सकते हैं.

Share Now

\