Rohit Sharma ने पत्नी Ritika Sajdeh के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की क्यूट तस्वीर, कहा- दो अजीब लोग प्यार में हैं
भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में एक तरफ रोहित शर्मा तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी रितिका सजदेह नजर आ रही हैं. तस्वीर में जहां रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान अजीब सी पोज में नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी ओर उनको कॉपी करती हुई नजर आ रही हैं.
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में एक तरफ रोहित शर्मा तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी रितिका सजदेह नजर आ रही हैं. तस्वीर में जहां रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान अजीब सी पोज में नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी ओर उनको कॉपी करती हुई नजर आ रही हैं. शर्मा ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'दो अजीब लोग प्यार में हैं.' रोहित की इस तस्वीर पर रितिका ने कमेंट करते हुए लिखा है , 'इस तरह अजीब होना जरूरी है.'
बता दें कि रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन के लिए प्रैक्टिस में बिजी हैं. शर्मा टूर्नामेंट के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की अगुवाई करते हुए नजर आते हैं. शर्मा ने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 188 मैच खेलते हुए 183 इनिंग्स में 4898 रन बनाए हैं. शर्मा के बल्ले से इस दौरान 1 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं. शर्मा का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 109 रन है.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 224 वनडे मैच खेलते हुए 217 इनिंग्स में 9115 रन बनाए हैं. शर्मा ने इस दौरान 29 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन है.
वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 32 टेस्ट मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 2141 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा के नाम 6 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है.
यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने शेयर की रोहित शर्मा जैसी दिखने वाली हूबहू महिला की इमेज, देखें तस्वीर
टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 108 T20 मैच खेलते हुए 100 इनिंग्स में 2773 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है. रोहित शर्मा का T20 क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है.