Rohit Sharma Milestone: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने; यहां देखें 'हिटमैन' के शानदार आंकड़े
बता दें कि इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने इस साल 48 इंटरनेशनल मुकाबलों की 52 पारियों में 58 छक्के लगाए हैं. इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर 56 छक्कों के साथ घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं.
मुंबई: इस साल के खत्म होने में अब महज एक ही दिन बाकि हैं. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ये साल बड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा हैं. बल्लेबाजी के मामले में देखें तो रोहित शर्मा के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा है. वहीं टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भी कई बड़ी सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया हैं. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) हारे हैं.
डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) से करारी पारी और 32 रन की हार के साथ साल का अंत किया है. Top 5 Most Popular Sports Stars: इस साल सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली ने बनाई जगह, जानें किस नंबर पर हैं लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने इस साल 35 इंटरनेशनल मुकाबलों की 39 पारियों में 80 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए.
इस साल शुभमन गिल लगाए 58 छक्के
बता दें कि इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने इस साल 48 इंटरनेशनल मुकाबलों की 52 पारियों में 58 छक्के लगाए हैं. इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर 56 छक्कों के साथ घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. 38 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं. 28 छक्कों के साथ 5वें स्थान पर ईशान किशन मौजूद हैं.
रोहित शर्मा के छक्कों से जुड़े आंकड़े
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 463 मैच की 484 पारियों में 582 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व घातक बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं. क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं. 476 छक्कों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं.
398 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम हैं. वहीं, 383 छक्कों के साथ 5वें पायदान पर मार्टिन गुप्टिल का नाम हैं. रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा से आगे शाहिद अफरीदी (351) और क्रिस गेल (331) हैं. टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (182) और टेस्ट में 17वें सबसे ज्यादा छक्के (77) लगाने वाले बल्लेबाज हैं.