Rohit Sharma Captaincy Record: इस मामले में रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान, यहां देखें चौका देने वाले आंकड़े
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 213 मुकाबलों में से 135 (63.38 प्रतिशत) मुकाबले जीते हैं और 60 में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, तीसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं. एमएस धोनी ने 332 में से 178 (53.61 प्रतिशत) मुकाबलों में जीते हासिल की हैं और 120 में हार मिली है. 6 मैच टाई और 15 ड्रॉ रहे हैं.
मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को मिली करारी हार के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि, रोहित शर्मा जीत प्रतिशत (कम से कम 50 मैच) के मामले में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 73.80 है. अब तक रोहित शर्मा ने 84 इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी की है, इनमें से 62 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच ड्रॉ भी रहा है.
विराट कोहली ने बतौर कप्तान जीते हैं 135 मैच
बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 213 मुकाबलों में से 135 (63.38 प्रतिशत) मुकाबले जीते हैं और 60 में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, तीसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं. JioCinema Gets Digital Rights: Ind vs WI के मैच जिओ सिनेमा पर होंगे प्रसारित, मिले डिजिटल राइट्स
एमएस धोनी ने 332 में से 178 (53.61 प्रतिशत) मुकाबलों में जीते हासिल की हैं और 120 में हार मिली है. 6 मैच टाई और 15 ड्रॉ रहे हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं. सौरव गांगुली ने 195 में कप्तानी की हैं, जिसमें से उन्हें 97 मुकाबलों में जीत (49.74 प्रतिशत) मिली हैं. वहीं, 78 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 15 मैच टाई रहे हैं.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 212 रनों से हराकर डब्लूटीसी के दूसरे सीजन के ख़िताब पर कब्ज़ा किया. इस तरह टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.
इससे पहले टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 444 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टाइटल अपने नाम किया.