Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने डॉक्टरों से की बात, लिया ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट
शुक्रवार को टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के हेल्थ का अपडेट लेने के लिए डॉक्टर्स से बात की.
मुंबई: शुक्रवार को टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कार एक्सीडेंट हो गया था. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फोन करके ऋषभ पंत का हाल जाना. रोहित ने पंत के हेल्थ अपडेट को लेकर डॉक्टर्स से भी बातचीत की. ऋषभ पंत का रुड़की में कार एक्सीडेंट हो गया था. वे बुरी तरह घायल हो गए थे. ऋषभ पंत अकेले ही कार चला रहे थे और दिल्ली (Delhi) से अपने घर जा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के हेल्थ में तेजी से सुधार हो रहा है. पंत पहले से काफी बेहतर हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर्स से बातचीत की. रोहित ने पंत के हेल्थ से जुड़े कुछ सवाल पूछे. फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ मालदीव में हैं और वे नए साल का जश्न मनाने पहुंचे. New Year 2023: देखें एमएस धोनी, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा समेत इन दिग्गजों ने कैसे मनाया नया साल (Watch Video)
बता दें कि ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के बाद रुड़की एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. इसके बाद पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. ऋषभ पंत को जरूरत पड़ने पर दिल्ली या मुंबई भी भेजा जा सकता है. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक वे पहले से काफी बेहतर हैं. लिहाजा ये भी संभव है कि पंत को कहीं और भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऋषभ पंत की पीठ पर काफी चोटें आई हैं.
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद कई बड़े लोग उनसे मिलने पहुंचे. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने हॉस्पिटल जाकर ऋषभ पंत से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा. इसके बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने भी पंत से मुलाकात की. ऋषभ पंत की देखभाल के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी वहां मौजूद है. ऋषभ की रिकवरी को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे 2-3 तीन महीने में ठीक हो जाएंगे.