IPL 2024 Final में KKR की जीत के बाद भावुक हुए रिंकू सिंह, कही यह बड़ी बात, देखें वीडियो

रविवार, 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में केकेआर के गेंदबाजों के सामने एसआरएच के बल्लेबाजों क पास कोई तोड़ नजर नहीं आया.

Rinku Singh, KKR, Shah Rukh Khan (Photo: IPL/BCCI)

रविवार, 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में केकेआर की गेंदबाजी के सामने एसआरएच के बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नजर नहीं आया. आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली हैदराबाद की टीम फाइनल में इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाई. केकेआर ने 10.3 में ओवर 114 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के साथ शाहरुख खान ने लगाए 'सीएसके, सीएसके' के नारे, वीडियो हुआ वायरल

इस बीच मैच के बाद कोलकाता के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह काफी खुश नजर आए. जिसका वीडियो आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है की रिंकू कहते है,"भगवान की योजना बेबी', इसके अलावा रिंकू ट्रॉफी को अपने हाथ में लिए सुकून महसूस करते हैं. आगे रिंकू कहते हैं,"सात साल से इस टीम के साथ खेल रहा हूँ, आज ट्रॉफी उठाने का मौका मिलेगा पर एक सपना मेरा पूरा हो चूका अब एक सपना बाकि है मेरा वो है वर्ल्ड कप अभी मै परसो जा रहा हूँ". नीचे आप पूरा वीडियो देख सकतें हैं.

देखें वीडियो:

मैच की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पेट कम्मिंस टॉस जीत के बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनके यह फैसला गलत साभित हो गया. जब उनकी टीम महज 18.3 ओवर में 113 रनों पर आल आउट हो गई. एसआरएच की सलामी फिर एक बार टीम को शानदार शुरुवात दिला में नाकाम रही. अभिषक पहले ही ओवर में 2 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए. वहीं ट्रेविस हेड केकेआर के सामने दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद की ओर से कप्तान पेट कम्मिंस ने सबसे ज्यादा 24(19) रन बनाए. दूसरी ओर केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल को 3 विकेट मिले. जबकि हर्षित रना और मिचेल स्टार्क को दो दो विकेट मिले. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम का पहला विकेट सुनील नरेन 6(2) के रूप जल्दी गिर गया. लेकिन उसके वेंकटेश अय्यर 52(26) और रहमानुल्लाह गुरबाज़ 39(32) ने बड़ी साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

Share Now

\