Uber के खिलाफ कोर्ट पहुंची RCB, विज्ञापन में मजाक उड़ाने पर मचा बवाल, जानें पूरी डिटेल

IPL टीम RCB ने Uber India के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. विवाद एक विज्ञापन को लेकर है जिसमें RCB को "Royally Challenged Bengaluru" कहकर मज़ाक उड़ाया गया. RCB का कहना है कि यह उनकी ब्रांड छवि और स्लोगन "Ee Saala Cup Namde" का अपमान है.

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने Uber India के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विवाद की जड़ एक विज्ञापन है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड नज़र आते हैं और RCB को मजाक उड़ाते हुए "Royally Challenged Bengaluru" कहा गया है.

RCB की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि यह शब्दावली न केवल उनकी ब्रांड इमेज को धूमिल करती है, बल्कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है. टीम का कहना है कि यह उनकी ट्रेडमार्क के खिलाफ सीधी चोट है और इसे मज़ाक उड़ाने के उद्देश्य से इस्तेमाल किया गया है.

“Ee Saala Cup Namde” का उड़ाया गया मज़ाक?

RCB ने अदालत को यह भी बताया कि विज्ञापन में उनके लोकप्रिय स्लोगन “Ee Saala Cup Namde” का मज़ाक उड़ाया गया है, जो टीम और उसके समर्थकों के लिए एक भावनात्मक नारा बन चुका है. यह नारा हर साल RCB के फैंस में जीत की उम्मीद जगाता है, और इसे इस तरह व्यंग्यात्मक तरीके से पेश करना टीम के साथ-साथ फैंस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.

Uber India की प्रतिक्रिया पर नजर

अब सबकी निगाहें Uber India की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं. क्या कंपनी इस विज्ञापन को वापस लेगी या अपने बचाव में तर्क पेश करेगी, यह आने वाले दिनों में साफ होगा. यह मामला IPL के सीजन के बीच में सामने आने के कारण और भी अहम बन गया है, क्योंकि RCB इस बार अच्छे प्रदर्शन के इरादे से मैदान में उतरी है.

क्या कहता है कानून? 

भारत में ट्रेडमार्क कानून किसी ब्रांड या नाम के उपहास या अनुचित उपयोग को रोकने की कोशिश करता है. अगर कोर्ट RCB की दलीलों से सहमत होता है, तो Uber India को विज्ञापन हटाने के साथ-साथ माफी भी मांगनी पड़ सकती है.

RCB और Uber India के बीच यह मामला सिर्फ एक विज्ञापन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारतीय क्रिकेट की लोकप्रियता और उसके साथ जुड़ी भावनाओं की गूंज है. अब देखना यह है कि दिल्ली हाईकोर्ट इस विवाद में क्या फैसला सुनाती है.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL Unfollowed RCB On Instagram: क्या आईपीएल ने परेड हादसे के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो? जानिए वायरल खबर की सच्चाई

IPL 2025: RCB बनाम CSK मैच के दौरान VIP बॉक्स में हंगामा, IPS अधिकारी की पत्नी ने IT अफसरों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\