Ravindra Jadeja New Record: स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, इस मामले में अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
चेतेश्वर पुजारा के नाम 80 पारियों में 3839 रन हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने 68 टेस्ट पारियों में 2026 रन अब तक बना लिए हैं. इसके बाद चौथे पायदान पर आर अश्विन हैं. आर अश्विन 1709 रन बना चुके हैं. रवींद्र जडेजा 1673 रन बनाकर पांचवें नंबर पर अभी तक बने हुए हैं.
Ravindra Jadeja Milestone: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 25 जनवरी से हो गया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
शुक्रवार को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पहले रन बनाने की जिम्मेदारी केएल राहुल ने अपने कंधों पर ली. वहीं केएल राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. Rohit Sharma In International Cricket: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में बने चौथे भारतीय बल्लेबाज; पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के तक तक रवींद्र जडेजा नाबाद थे और तीसरे दिन वे अपने शतक के काफी करीब आ गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने तीन शतक जड़ें हैं. अब रवींद्र जडेजा चौथे शतक के काफी करीब नजर आ रहे हैं. इस बीच दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का कीर्तिमान तोड़ दिया है. अब रवींद्र जडेजा के निशाने पर आर अश्विन का भी रिकॉर्ड आने वाला है.
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज
बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाजों की लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर एक पर हैं. विराट कोहली ने भारत में 77 पारियों में अब तक 4144 रन बनाए हैं. भारत में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज में चेतेश्वर पुजारा दूसरे नंबर पर हैं.
चेतेश्वर पुजारा के नाम 80 पारियों में 3839 रन हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने 68 टेस्ट पारियों में 2026 रन अब तक बना लिए हैं. इसके बाद चौथे पायदान पर आर अश्विन हैं. आर अश्विन 1709 रन बना चुके हैं. रवींद्र जडेजा 1673 रन बनाकर पांचवें नंबर पर अभी तक बने हुए हैं.
अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे
दरअसल, भारत में खेलते हुए स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 50 पारियों में 1644 रन बनाए हैं. वहीं, घरेलू सरजमीं पर रवींद्र जडेजा ने अब 1673 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा ने मुकाम 55 पारियों में हासिल किया. वैसे तो रवींद्र जडेजा से आगे अभी भी कई बल्लेबाज हैं, लेकिन आर अश्विन सबसे ज्यादा करीब हैं. भारत में आर अश्विन ने टेस्ट खेलते हुए 68 पारियों में 1709 रन बनाए हैं. यानी आर अश्विन को पीछे करने के लिए रवींद्र जडेजा को अब यहां से महज 37 रन और चाहिए. इस वक्त रवींद्र जडेजा 81 रन पर नाबाद खेल रहे हैं.