R Ashwin Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज के आकंड़ों पर एक नजर
बता दें कि तीसरे टेस्ट में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थीं. 38 साल के आर अश्विन ने 14 साल तक टीम इंडिया के लिए अपनी सेवाएं दी. आर अश्विन साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य भी रहे थे. ऐसे में चलिए आर अश्विन के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 3rd Test 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के द गाबा (The Gabba) में खेला गया. पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 275 रनों की जरुरत थी. लेकिन बारिश के कारण पुरे दिन का खेल नही हो सका. बारिश जारी रही और अंपायरों ने तीसरे टेस्ट मैच को ड्रा करने का निर्णय लिया. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. Ravichandran Ashwin Retirement: आर. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, कोहली के साथ हुए इमोशनल, देखें वीडियो
इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. दरअसल आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान जब बारिश के चलते मैच को रोका गया तो ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और आर अश्विन को काफी देर तक आपस में बातचीत करते हुए देखा गया, जिसके बाद कोहली ने अश्विन को गले लगाया.
बता दें कि तीसरे टेस्ट में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थीं. 38 साल के आर अश्विन ने 14 साल तक टीम इंडिया के लिए अपनी सेवाएं दी. आर अश्विन साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य भी रहे थे. ऐसे में चलिए आर अश्विन के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने वाले खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने वाले खिलाड़ी हैं. आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 44 सीरीज खेली. इस दौरान आर अश्विन 11 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने भी 11 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं. वीरेंद्र सहवाग अपने टेस्ट करियर में 5 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने थे.
सबसे तेज विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
टीम इंडिया के लिए आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शेन वॉर्न के साथ आर अश्विन संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी हैं. दोनों दिग्गजों ने 37 बार यह कारनामा किया है. पहले पायदान पर मुथैया मुरलीधरन हैं. मुथैया मुरलीधरन ने 67 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. आर अश्विन ने दोनों पारियों को मिलाकर 8 बार 10 विकेट भी लिए हैं.
भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
बता दें कि भारतीय सरजमीं आर अश्विन पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आर अश्विन ने टीम इंडिया में 65 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 127 पारियों में 21.57 की औसत से 383 विकेट लिए हैं. आर अश्विन ने 29 बार भारत में 5 विकेट हॉल लिए हैं. आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है. अनिल कुंबले इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं. आर अश्विन ने 63 टेस्ट मैच में 24.88 की औसत से 350 विकेट लिए थे. आर अश्विन के नाम 25 बार 5 विकेट हॉल है.
आर अश्विन ने ये रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम
टीम इंडिया आर अश्विन ने टेस्ट में 4 बार शतक के साथ 5 विकेट हॉल लिए हैं. आर अश्विन से आगे सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम हैं. आर अश्विन ने 5 बार एक टेस्ट में शतक के साथ 5 विकेट हॉल लिए थे. रविंद्र जडेजा ने 2 बार यह कारनामा किया है. आर अश्विन वर्ल्ड के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 5 से ज्यादा शतक के साथ 500+ विकेट भी लिए हैं. आर अश्विन ने 106 टेस्ट खेले, लेकिन कभी टीम की कप्तानी नहीं की.
टीम इंडिया की टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा विकेट
आर अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की जीत में सबसे ज्यादा विकेट (374) लेने का रिकॉर्ड है. इस मामले में दूसरे पायदान पर अनिल कुंबले हैं. अनिल कुंबले ने 288 विकेट झटके हैं. भारत की जीत में हरभजन सिंह ने 221 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 220 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टीम इंडिया के लिए आर अश्विन टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आर अश्विन ने 106 मुकाबलों में 537 विकेट लिए हैं. पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले इस लिस्ट में 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं. आर अश्विन टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर भी हैं. हरभजन सिंह 417 विकेट के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. आर अश्विन वर्ल्ड में टेस्ट में 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
कुछ ऐसा रहा हैं आर अश्विन का इंटरनेशनल करियर
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने 106 टेस्ट में 24 की औसत से 537 विकेट लिए हैं. आर अश्विन ने अपने करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए और आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा हैं. बल्लेबाजी में आर अश्विन ने 25.75 की औसत से 3,503 रन बनाए हैं. आर अश्विन के बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा हैं. इसके अलावा आर अश्विन ने 116 वनडे में 33.20 की औसत से 156 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 मैच में 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए थे.