R Ashwin Milestone: आगामी टेस्ट सीरीज में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं दूसरे गेंदबाज; आकंड़ो पर एक नजर
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन में अब टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से खेलनी है. इस सीरीज में स्टार गेंदबाज आर अश्विन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. घरेलू धरती पर आर अश्विन का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) को 1-1 से बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही. अब टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. आर अश्विन का घरेलू हालात में शानदार रिकॉर्ड रहा हैं. वहीं आगामी टेस्ट सीरीज में आर अश्विन कुछ बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर सकते हैं. Team India: SENA देशों में टीम इंडिया के इन गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की पूरी लिस्ट
ऐसा करने वाले बन सकते दूसरे गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अब तक केवल पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने ही 500 विकेट का आंकड़ा पार किया है. अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं. वहीं स्टार गेंदबाज आर अश्विन अभी 500 टेस्ट विकटों के आंकड़े से महज 10 कदम दूर हैं. आर अश्विन ने अब तक 95 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 490 विकेट अपने नाम किया हैं. अब आर अश्विन टीम इंडिया की तरफ से अनिल कुंबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं.
वहीं वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें नंबर पर हैं. ऐसे में अगर आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले खेलते हैं तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसा है आर अश्विन का रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर आर अश्विन ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान आर अश्विन अब तक 28.59 के औसत से 88 विकेट हासिल किए हैं. आर अश्विन ने 6 बार एक पारी में 5 विकेट लेने के साथ एक मैच में 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं. वहीं भारत में आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ कोहराम मचाया हैं.
आर अश्विन ने 13 मैचों में 27.77 के औसत से 74 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी आर अश्विन का रिकॉर्ड शानदार रहा है. आर अश्विन ने 31 पारियों में 37.31 के औसत से 970 रन बनाए हैं. इस दौरान आर अश्विन के बल्ले से एक शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं.