PRS W vs BRH W WBBL 2024 Scorecard: पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को दिया 143 रनों का टारगेट, बेथ मूनी ने खेली शानदार पारी

महिला बिग बैश लीग 2024 का 14वां मैच आज यानी 05 नवंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में ब्रिसबेन हीट की कप्तान जेस जोनासेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

PRS W vs BRH W (Photo: @WBBL)

Perth Scorchers Women vs Brisbane Heat Women 14th Match Womens Big Bash 2024 Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का 14वां मैच आज यानी 05 नवंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में ब्रिसबेन हीट की कप्तान जेस जोनासेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम 8 विकेट खोकर 142 रन बनाई है. पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी बनाई है. बेथ मूनी ने 52 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. जिसमें 9 चौके जड़े. इसके अलावा कप्तान सोफी डिवाइन ने 22 गेंदों में 25 रन बनाई. यह भी पढें: OMA vs NED ICC CWC League Two 2023-27 Scorecard: ओमान के गेंदबाजों ने नीदरलैंड को मात्र 132 रनों पर रोका, शकील अहमद ने लगाया विकेटों का चौका, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

बाकी पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से कोई और बल्लेबाज नहीं चल सकी. एमी जोन्स 10 रन, दयालन हेमलता 7 रन, मिकायला हिंकले 6 रन बनाई। वहीं ब्रिस्बेन हीट की ओर से सबसे ज्यादा निकोला हैनकॉक ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकायी. इसके अलावा नादिन डी क्लार्क ने 2 विकेट चटकाई, बाकी शिखा पांडे और चार्ली नॉट को 1-1 विकेट मिला.

पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को दिया 143 रनों का टारगेट

फिलहाल ब्रिस्बेन हीट महिला टीम को 143 रनों का लक्ष्य मिला है. जिसे वो हासिल का सकती हैं. हालांकि यह इतना भी आसान नहीं होगा. वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स को की नजरें दूसरी जीत ओर होगी.

Share Now

\