प्री-एशेज ट्रायल में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस का सामना करेंगे स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड साउथम्प्टन में होने वाले इंटरनल ट्रायल में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और मैथ्यू वेड का सामना करेंगे. इस ट्रायल के आधार पर प्रतिष्ठित एशेज के लिए टीम चुनी जाएगी.

मिशेल स्टार्क: (Photo Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड साउथम्प्टन में होने वाले इंटरनल ट्रायल में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और मैथ्यू वेड का सामना करेंगे. इस ट्रायल के आधार पर प्रतिष्ठित एशेज के लिए टीम चुनी जाएगी. डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी इस ट्रायल में हिस्सा लेंगे, लेकिन वे स्टार्क और कमिंस की टीम का ही हिस्सा होंगे. 'क्रिकइंफो' के अनुसार, ब्रैड हैडिन और ग्राहम हिक द्वारा कोच किए जा रहे टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई. ट्रेविस हेड और टिम पेन टीम के कप्तान होंगे.

हेड की टीम में स्टार्क, कमिंस, जोस हेजलवुड, पीटर सिडल और वार्नर जैसे खिलाड़ी होंगे जबकि पेन की टीम में स्मिथ, वेड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन और बैनक्रॉफ्ट को शामिल किया गया है. कमिंस ने कहा, "मैं समझता हूं कि इस मैच में भी मैं एक टेस्ट मैच जितना ही जोर लगाऊंगा. यह हमेशा नहीं होता, आप देखेंगे कि हम सबके अहम की परीक्षा होगी और हम एक-दूसरे को मात देने के लिए मैदान पर उतरेंगे. मैंने शायद पहले टी-20 में स्मिथ का समना किया है, लेकिन मुझे याद नहीं."

यह भी पढ़ें- ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: जेसन रॉय पर ICC की गिरी गाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंपायरों से की थी नोंक-झोंक

उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं इस मैच के जरिए मैं टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार होने की कोशिश करुंगा. मैंने लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेली है और इस मैच में मैं लंबे स्पैल डालने की कोशिश करुंगा. मैं गेंद को स्विंग करते हुए बल्लेबाज को आउट करने का प्रयास करुंगा."

हैडिन-12: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, कर्टिस पैटरसन, ट्रैविस हेड (कप्तान), मार्नस लाबुस्चागने, विल पुकोव्स्की, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, जोश हेजलवुड, जॉन हॉलैंड.

हिक-12: जो बर्न्‍स, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, टिम पेन (कप्तान), माइकल नेसेर, जेम्स पैटिनसन, जैक्सन बर्ड, क्रिस ट्रीमेन, नाथन लायन.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Harleen Deol Breaks Silence On Being Retired Out After Row Erupts: Retire Hurt के बाद शानदार वापसी: हरलीन देओल ने अगले ही मैच में दिखाई दमदार बल्लेबाज़ी; देखें मजेदार वीडियो

\