डीआरएस के उस्ताद MS Dhoni के सामने विकेट के लिए Deepak Chahar ने की अपील, देखें माही ने कैसे दिया जवाब

बीते शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का आठवां मुकाबला पंजाब किंग्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने पंजाब को छह विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की पहली सफलता प्राप्त की. मैच के दौरान धोनी की कप्तानी का बोलबाला रहा.

दीपक चाहर विकेट के लिए अपील करते हुए (Photo Credits: Twitter)

PBKS vs CSK 8th IPL Match 2021: बीते शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का आठवां मुकाबला पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्‍टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने पंजाब को छह विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की पहली सफलता प्राप्त की. मैच के दौरान धोनी की कप्तानी का बोलबाला रहा.

माही ने मैदान में अपने निर्णयों से सबका दिल जीत लिया. मैच के दौरान का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) एक विकेट के लिए अंपायर के सामने अपील कर रहे हैं. चाहर के ज्यादा जोर देने के बावजूद अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. इसके पश्चात् वह अपने कप्तान की तरफ बढ़ते हैं लेकिन धोनी भी उनके अपील को अनसुना कर देते हैं और कहते हैं जा जा.

यह भी पढ़ें- IPL में अपनी कप्तानी का हुनर दिखा रहे ये 3 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के बाद ले सकते हैं टीम इंडिया की कमान

धोनी के इस वाक्य के बाद दीपक चाहर फिर से गेंदबाजी के लिए रन-अप पर चले जाते हैं. बता दें कि क्रिकेट के मैदान में डीआरएस लेने के मामले में धोनी को महारथ हासिल है.

वहीं बात करें इस मुकाबले में दीपक चाहर के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस मैच में अपने चार ओवरों में महज 13 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. चाहर को इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज बनाम भारतीय महिला टीम दूसरे टी20 ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, इन सितारों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

\