पाकिस्तान: एंकरिंग करते वक्त एंकर पर गिरा आग का गोला, वीडियो हुआ वायरल

देश के पड़ोसी राज्य पाकिस्तान में एक पत्रकार के उपर लाइव प्रसारण शो के दौरान आग का गोला फेकनें का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: You Tube)

देश के पड़ोसी राज्य पाकिस्तान में एक पत्रकार के उपर लाइव प्रसारण शो के दौरान आग का गोला फेकनें का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि न्यूज़ एंकर लाइव डिबेट कर रहा है. लेकिन इसी दौरान पहले गोली चलने जैसी आवाज आती है जिससे न्यूज़ एंकर डर जाता है. लेकिन न्यूज़ एंकर फिर भी अपनी बात जारी रखता है. लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही एंकर के उपर जलते हुए गोले जैसी कोई वस्तु फेकी जाती है जिससे वह बीच शो में ही उठकर भाग जाता है. इस दैरान एंकर के हाव-भाव से साफ दीखता है कि वह कितना डरा हुआ है.

यह कोई पहली घटना नहीं है जो पाकिस्तानी मीडिया की छवि को नुकसान पंहुचा रही है. इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच की खबर सुनाते वक्त समा टीवी के एंकर ने लाइव बुलेटिन में उंगलियों से अश्लील इशारे किए थे.

सईद जब ऐसा कर रहे थे, तब उनके बगल में महिला न्यूज एंकर भी बैठी थीं. वह भी सईद के साथ ठहाके लगा रही थीं. गौरतलब है कि ब्रेक के दौरान दोनो एंकर मौज-मस्ती कर रहे थे, तभी गलती से प्रोड्यूसर से बटन दब गया और वे दोनों स्क्रीन पर वैसी हरकत करते नजर आ गए थे.

Share Now

\