PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग अनिश्चित काल तक के लिए हुआ स्थगित, देखें सोशल मीडिया पर कैसे आ रहे हैं रिएक्शन

पाकिस्तान सुपर लीग में कई खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जानें के बाद इस पसंदीदा टूर्नामेंट को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कोरोना महामारी की वजह से पीएसएल के स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस इस लीग का जमकर मजाक बना रहे हैं.

पाकिस्तान सुपर लीग (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 4 मार्च: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में कई खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जानें के बाद इस पसंदीदा टूर्नामेंट को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कोरोना महामारी की वजह से पीएसएल (PSL) के स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय क्रिकेट फैंस इस लीग का जमकर मजाक बना रहे हैं. भारतीय फैंस का कहना है कि पड़ोसी देश पीएसएल की तुलना आईपीएल से करता है, लेकिन ये लोग अपने इस लीग में बायो-बबल के भीतर भी कोरोना महामारी को नहीं रोक पा रहे हैं.

मजा आ गया:

बायो-बबल में भी कोरोना:

हर कोई सौरव गांगुली नहीं हो सकता:

बहुत बुरा हुआ:

पॉजिटिव सुपर लीग:

ये भी देखें:

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में भाग ले रहे तीन और क्रिकेटर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. पीसीबी (PCB) ने गुरूवार यानी आज इसकी पुष्टि की है. पीसीबी ने एक बयान में कहा कि दो टीमों के तीन और खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं और वे दस दिन तक पृथकवास में रहेंगे. इससे अबतक करीब छह खिलाड़ी और स्टाफ संक्रमित हुए हैं.

Share Now

\