Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: जीत से गदगद कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने कहा- हम निडर होकर खेलना चाहते हैं

आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को पटखनी देकर जोरदार आगाज करने वाली दो बार की चैम्पियन कैरेबियाई टीम के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा है कि उनकी अपने प्रशंसकों की खातिर निडर होकर खेलना चाहती है

जेसन होल्डर (Photo Credits: IANS)

Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को पटखनी देकर जोरदार आगाज करने वाली दो बार की चैम्पियन कैरेबियाई टीम के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा है कि उनकी अपने प्रशंसकों की खातिर निडर होकर खेलना चाहती है. पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने केबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए.

मैच के बाद होल्डर ने कहा, "हम निडर होकर खेलना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमारे देशवासी हम पर गर्व करें." होल्डर ने कहा कि वह अपने साथियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और अब आगे की चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं. कैरेबियाई टीम को इसी मैदान पर 6 जून को पांच बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.

यह भी पढ़ें- Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: हार के बाद सरफराज अहमद ने कहा- अच्छी विकेट पर हम नाकाम रहे

होल्डर ने कहा, "हम जीत के साथ शुरुआत चाहते थे और मैं इस बात से खुश हूं कि हमने ऐसा कर दिखाया. हम अगर फिट हैं तो हम किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं. हम आकांक्षाएं पालकर नहीं चल रहे हैं. हम धरालत पर रहना चाहते हैं. हम खुद से अधिक दूर नहीं जाना चाहते."

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\