PAK vs NZ: दौरा रद्द होने से तिलमिलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का फूटा गुस्सा, कहा- इससे अच्छा तो यही होता कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान आती ही नही

पड़ोसी देश पाकिस्तान में मौजूदा समय में न्यूजीलैंड क्रिकेट को लेकर जमकर आक्रोश फैला हुआ है. दरअसल किवी टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर थी. दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज खेली जानें वाली थी, लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मेहमान टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पूरा दौरा ही रद्द कर दिया.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम (Photo Credits: Getty Images)

इस्लामाबाद, 18 सितंबर: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में मौजूदा समय में न्यूजीलैंड क्रिकेट को लेकर जमकर आक्रोश फैला हुआ है. दरअसल किवी टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर थी. दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज खेली जानें वाली थी, लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मेहमान टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पूरा दौरा ही रद्द कर दिया.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) द्वारा मैच शुरू होने से कुछ पल पहले लिए गए इस बड़े फैसले का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कड़े लफ्जों में विरोध किया है. उनका मानना है न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जो फैसला लिया है वो काफी गलत है. इससे अच्छा तो यही होता कि वो पाकिस्तान दौरे पर आते ही नहीं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: क्वारंटीन पूरा करने के बाद टीम से जुड़े कैप्टन Rohit Sharma, खिलाड़ियों ने ऐसे किया स्वागत, देखें वीडियो

उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है, 'ये ग्लोबल पॉलिटिक्स है. किवी टीम ने काफी बेवकूफाना हरकत की है. वह अपने एजेंसी से सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के बाद ही पाकिस्तान दौरे पर आए थे. उन्होंने मैदान में जाकर अच्छी तरह से अभ्यास सेशन में भी हिस्सा लिया.'

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि मैच शुरू होने से पूर्व उन्होंने मैदान में उतरने से मना कर दिया. उनके इस फैसले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. पाकिस्तान अब 2009 के मुकाबले काफी ज्यादा सुरक्षित है. कीवियों ने इस तरह का फैसला लेकर एक गलत उदाहरण पाकिस्तान के लिए सेट किया है. इससे अच्छा तो यही होता कि वो पाकिस्तान दौरे पर आते ही नहीं.'

यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: इंग्लैंड जमीनी स्थिति का जायजा लेकर अगले 48 घंटे में करेगा पाकिस्तान दौरे पर फैसला

बता दें सलमान बट्ट के अलावा पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी किवी टीम की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा है न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट को मार दिया.

इतना ही नहीं पूर्व तेज गेंदबाज ने याद दिलाया है कि जब न्यूजीलैंड में मुस्लिमों पर गोलियां चलाई गई थीं उस समय क्या हुआ. क्राइस्टचर्च हमले में नौ पाकिस्तानी मारे गए थे. उस समय हमारा देश न्यूजीलैंड के साथ मजबूती से खड़ा रहा. कोरोना काल में भी हमें न्यूजीलैंड का बिना डरे दौरा किया.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\