PAK vs NZ: पाकिस्तान टूर से किवी टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने खिंचा किनारा, Inzamam ul Haq हुए नाराज

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले वनडे और T20I सीरीज से पहले मेजबान टीम को बड़ा धक्का लगा है. दरअसल किवी टीम के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन समेत कई अनुभवी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जानें से पहले अपना नाम वापिस ले लिया है. किवी खिलाड़ियों के इस बर्ताव से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक काफी नाराज नजर आए.

इंजमाम उल हक (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद, 11 अगस्त: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले वनडे और T20I सीरीज से पहले मेजबान टीम को बड़ा धक्का लगा है. दरअसल किवी टीम के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) समेत कई अनुभवी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जानें से पहले अपना नाम वापिस ले लिया है. किवी खिलाड़ियों के इस बर्ताव से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) काफी नाराज नजर आए. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'जहां भी हमारी टीम जा रही है वहां उसे दोएम दर्जे की टीम से मुकाबला करना पड़ रहा है. जब हम अप्रैल में अफ्रीका टूर पर गए तो उन्होंने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए छोड़ दिया. अब न्यूजीलैंड के आठ खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने के लिए पाकिस्तान टूर से अपना नाम वापस ले लिया है. यहां तक कि हाल ही में इंग्लैंड टूर पर भी पूरी इंग्लिश टीम को कोरोना की वजह बदलना पड़ा था.'

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है इन वजहों से हमारी टीम को बेहतर प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे समय में आईसीसी क्या कर रही है? वे क्या क्रिकेट समुदाय को संदेश देना चाहते हैं? मौजूदा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बजाय प्राइवेट लीग्स को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. इससे इंटरनेशनल क्रिकेट का अपमान हो रहा है.' पूर्व कप्तान का मानना है कि ऐसे ज्यादातर मामले केवल उनकी टीम के ही साथ हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- New Zealand के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी क्रिस केर्न्स की हालत गंभीर, लाइफ सपोर्ट पर रखा गया

बता दें साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से विदेशी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था. पाकिस्तान की टीम तब घरेलू सीरीज यूएई में खेल रही थी. पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट दोबारा 2015 में लौटा, जब जिम्बाब्वे की टीम वहां खेलने पहुंची. इसके बाद श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका समेत कई टीमें ने पाकिस्तान का दौरा किया है.

बात करें इंजमाम उल हक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 200 पारियों में 49.6 की एवरेज से 8830 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 25 शतक और 46 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेठ प्रदर्शन 329 रन है.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test 2021: दूसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी का पत्ता कटना तय, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 378 वनडे मैच खेलते हुए 350 पारियों में 39.5 की एवरेज से 11739 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 10 शतक और 83 अर्धशतक दर्ज है. क्रिकेट के इस प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेठ प्रदर्शन नाबाद 137 रन है. बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक मैच खेलते हुए एक पारी में नाबाद 11 रन बनाए हैं.

Share Now

\