PAK vs BAN Series 2020: बांग्लादेश ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने से किया मना, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे लिए मजे
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाले T20 और टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है.
Pakistan vs Bangladesh Series 2020: पाकिस्तान (Pakistan) बनाम बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले जानें वाले T20 और टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलने से इनकार कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hassan) ने कहा, 'बांग्लादेश सरकार की सलाह के अनुसार, वे केवल पाकिस्तान में 20-20 मैच खेल सकते हैं. फिलहाल मौजूदा समय में पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने का कोई मौका नहीं है.'
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस बयान के बाद ट्विटर पर यूजर्स अपने विचार प्रकट कर रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-
ट्विटर पर एक यूजर्स ने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना का फोटो लगाकर लिखा...
उड़ी बाबा टेस्ट मैच खेलेगा तो मूर जाएगा...
ये होना चाहिए इन जिहादियो के साथ, मेरे साथ बोलो पाकिस्तान मुर्दाबाद
मैच खेलने से नही, मौत से डर लगता है भाई साहब
ऐतिहासिक बेइज्जती
बता दें कि पाकिस्तान में हाल ही में दस साल के बाद टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया जो सफल रहा. पाकिस्तान ने ये टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी जिसमें उसे 1-0 से जीत मिली थी. पाकिस्तान में साल 2009 के बाद से कोई भी टीम टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा रही थी. उस साल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमला हुआ था.