On This Day: आज ही के दिन पाकिस्तान के इस महान तेज गेंदबाज ने किया था अपना टेस्ट डेब्यू, पढ़ें कैसा रहा उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर वसीम अकरम ने आज ही के दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. अकरम ने अपने डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में 34.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 105 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की थी, वहीं दूसरी पारी में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
On This Day: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व ऑलराउंडर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आज ही के दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ ऑकलैंड (Auckand) में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. अकरम ने अपने डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में 34.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 105 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की थी, वहीं दूसरी पारी में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. बात करें डेब्यू मुकाबले में उनके बल्लेबाजी के बारे में तो उन्होंने पहली पारी में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शून्य और दूसरी पारी में नॉट आउट शून्य पर रहे थे. इस मैच में पाकिस्तान को मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने पारी और 99 रन से मात दी थी.
महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए कुल 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 181 इनिंग्स में 414 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 25 बार पांच विकेट और पांच बार 10 विकेट चटकाए. उनका टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 119 रन खर्च कर सात विकेट है. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 104 मैच खेलते हुए 147 इनिंग्स में 53.78 की स्ट्राइक रेट से 2898 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्द्धशतक, तीन शतक और एक दोहरा शतक निकला. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन है.
यह भी पढ़ें- महान पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम की मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुई बेइज्जती, ट्विटर पर बयां किया अपना दर्द
वसीम अकरम अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ करांची के मैदान में उतरने वाले थे हालांकि यह मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. बात करें उनके वनडे मुकाबले के बारे में तो उन्होंने अपने देश के लिए 356 मैच खेलते हुए 351 इनिंग्स में 502 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने छह बार पांच विकेट लिए. वनडे में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन खर्च कर पांच विकेट है. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 280 इनिंग्स में 3717 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्द्धशतक निकले. वनडे में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86 रन है.