OMN vs NED, 1st T20I Scorecard: पहले टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को दिया 138 रनों का टारगेट,नूह क्रोज़ ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

दूसरी ओर, ओमान की टीम को मुजाहिर रज़ा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नीडलैंड्स की ओर से मुजाहिर रज़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मुजाहिर रज़ा के अलावा आमिर कलीम ने दो विकेट लिए. ओमान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.

नूह क्रोज़ (Photo Credits: Twitter)

Oman National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team, 1st T20I Scorecard: ओमन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 13 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमरात (Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड, मिनिस्ट्री टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला जा रहा हैं. सोमवार को हुए रोमांचक मुकाबले के बाद अब नीदरलैंड्स और ओमान एक बार फिर अल अमरात में आमने-सामने होंगे. इस बार यह टी20 सीरीज होगी, जो 13 से 16 नवंबर तक खेली जाएगी. OMN vs NED 1st T20I 2024 Live Streaming: आज ओमान बनाम नीदरलैंड पहले टी20 में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

पहले टी20 मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 50 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

नीदरलैंड्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 138 रन बनाए. नीदरलैंड्स की तरफ से कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 34 रनों की शानदार पारी खेली. कॉलिन एकरमैन के अलावा नूह क्रोज़ ने महज 20 गेंदों पर चार चौके जड़ते हुए 33 रन बनाए.

दूसरी ओर, ओमान की टीम को मुजाहिर रज़ा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नीडलैंड्स की ओर से मुजाहिर रज़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मुजाहिर रज़ा के अलावा आमिर कलीम ने दो विकेट लिए. ओमान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.

Share Now

Tags

Al Amerat Al Amerat Cricket Ground Bas de Leede Colin Ackermann Jatinder Singh LIVE Streaming Ministry Turf 1 Netherlands likely playing 11 Netherlands National Cricket Team OMA vs NED OMA vs NED 1st T20I 2024 OMA vs NED 1st T20I 2024 Live Streaming OMA vs NED Live Streaming OMA vs NED Live Telecast Oman National Cricket Team Oman National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team Oman National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team Live Telecast Oman vs Netherlands Live Telecast Scott Edwards अल अमरात अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड ओएमए बनाम एनईडी ओएमए बनाम एनईडी पहला टी20आई 2024 लाइव स्ट्रीमिंग ओएमए बनाम एनईडी लाइव प्रसारण ओएमए बनाम एनईडी लाइव स्ट्रीमिंग ओमन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ओमान बनाम नीदरलैंड ओमान बनाम नीदरलैंड पहले टी20 ओमान बनाम नीदरलैंड लाइव प्रसारण ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन मिनिस्ट्री टर्फ 1 लाइव स्ट्रीमिंग

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W 3rd ODI 2024 Live Streaming: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Brisbane Heat vs Adelaide Strikers BBL 2024-25 Live Streaming: आज ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report And Johannesburg Stats: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे, यहां जानें वांडरर्स स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

SA vs PAK 3rd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

\