ODI Cricket: इन टीमों के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार 400 रन बनाने का रिकॉर्ड, देखें क्या है टीम इंडिया की स्थिति
मुंबई: टी20 क्रिकेट (T20) आने के बाद बल्लेबाज और तेजी से खेलने लगा हैं. शुरूआत में वनडे (ODI) क्रिकेट ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिलते थे. एक समय वनडे में 250 तक के स्कोर को विनिंग स्कोर माना जाता था और इसके अलावा बहुत कम मौके होते थे, जब कोई टीम 300 का आंकड़ा पार कर पाती थी. टी 20 के आने से टीमों ने बड़ी आसानी से 300 रन बनाना शुरू कर दिया और फिर उसके बाद 400 रन भी बनने लगे. ENG vs PAK 1st ODI 2021: डेविड मलान और जैक क्राउली का अर्धशतक, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 9 विकेट से हराया
बता दें कि वनडे में अब तक 20 बार वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका ने 6 बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, जिसने अभी तक 5 बार 400 से ज्यादा रन बना चुकी है. वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया था.
ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा 12 मार्च 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में किया था और उसी दिन दक्षिण अफ्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 रन बनाए थे. ये वही मैच है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 434 रनों का स्कोर खड़ा किया था और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 438 रन बनाकर उस लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
वनडे में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीमें
इंग्लैंड
इंग्लैंड ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 4 बार 400 का आंकड़ा छुआ है. इस लिस्ट में इंग्लैंड तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड ने सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 में 400 रनों का आंकड़ा हासिल किया था. उसके बाद इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 400 रन बनाए.
भारत
टीम इंडिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. भारत ने अभी तक 5 बार वनडे क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. सबसे पहले भारतीय टीम ने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ 400 का स्कोर बनाया था. इसके बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो बार और दक्षिण अफ्रीका एवं वेस्टइंडीज के खिलाफ एक-एक बार 400 का स्कोर बनाया.
साउथ अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने 6 बार वनडे में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. दक्षिण अफ्रीका ने 2006 में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 रन बनाया था. दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ 400 रन बनाए हैं.