NZ W vs SL W 3rd T20 2025 Dream11 Team Prediction: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20, यहां देखें पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम11 टीम
NZ vs SL (Photo: X/@WHITE_FERNS)

New Zealand Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team 3rd T20I 2025 Dream11 Team Prediction: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 18 मार्च को डुनेडिन (Dunedin) के यूनिवर्सिटी ओवल (University Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह 2:45 बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले टी20 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. लेकिन दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड महिला टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. इस मैच मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन ही बना सकी. जवाब में मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर दोनों टीमों की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. चमारी अथापथु श्रीलंका की कप्तानी करते हुए नजर आएंगी. जबकि न्यूजीलैंड की कमान सूजी बेट्स का हाथों में होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.

पिच रिपोर्ट

यूनिवर्सिटी ओवल का ट्रैक बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. जहां बल्लेबाज बड़ी पारी खेली सकतीं हैं. हालांकि, गेंदबाज़ अपनी स्विंग और मूवमेंट के साथ शुरुआती ओवरों में दबाव बना सकते हैं. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर भी अहम भूमिका निभाएंगे. इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: पोली इंग्लिस. इसके अलावा अनुष्का संजीवनी भी है. ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: सुजी बेट्स, मनुदी नानायक्कारा , ब्रुक हॉलिडे (हर्षिता समरविक्रमा की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: रोज़मेरी मैयर, चमारी अथापथु, कविशा दिलहारी, जेस केर (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: ब्री इलिंग, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी,

कप्तान और उपकप्तान: चमारी अथापथु (कप्तान), सुजी बेट्स (उपकप्तान)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स (कप्तान), जॉर्जिया प्लिमर, एम्मा मैकलियोड, ब्रुक हॉलिडे, इज़ी शार्प, मैडी ग्रीन, जेस केर, फ्लोरा डेवनशायर, पोली इंग्लिस (विकेट कीपर), ईडन कार्सन, ब्री इलिंग

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), मनुदी नानायक्कारा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, अचिनी कुलसुरिया, मल्की मदारा

img