NZ vs SL 1st Test 2023 : न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रन, श्रीलंका को नौ विकेट की दरकार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मैथ्यूज (115) ने 35 साल की उम्र में अपना 101वां टेस्ट खेलते हुए 14वां शतक जड़ा जिससे श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए।
NZ vs SL 1st Test 2023 : मैथ्यूज (115) ने 35 साल की उम्र में अपना 101वां टेस्ट खेलते हुए 14वां शतक जड़ा जिससे श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए. श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 373 रन का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे (05) का विकेट गंवाया जिन्होंने कासुन रजिता को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 11 और केन विलियमसन सात रन बनाकर खेल रहे थे. यह भी पढ़ें: NZ vs SL 1st Test Day 4, Stumps: एंजेलो मैथ्यूज की शतक के बदौलत श्रीलंका ने दूसरी पारी में बनाये 302 रन, जीत के लिए न्यूजीलैंड को पांचवे दिन पर करना होंगा 257 का अकड़ा
न्यूजीलैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 257 रन जबकि श्रीलंका को नौ विकेट की दरकार है. श्रीलंका अगर जीत दर्ज करता है तो न्यूजीलैंड में यह उसकी सिर्फ तीसरी जीत होगी और उसकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रहेगी. श्रीलंका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 83 रन से की। टीम ने सुबह के सत्र में धीमी बल्लेबाजी की और रात्रि प्रहरी प्रबाथ जयसूर्या (06) का विकेट गंवाने के बाद लंच तक चार विकेट पर 150 रन बनाए.
मैथ्यूज ने उछाल लेती और मूव होती गेंद के खिलाफ डटकर बल्लेबाजी की. उन्होंने 235 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे. उन्होंने दिनेश चांदीमल (42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धनंजय डिसिल्वा ने भी नाबाद 47 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. नील वैगनर कमर में दर्द और पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण चौथे दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड की ओर से ब्लेयर टिकनर ने 100 रन देकर चार विकेट चटकाए। मैट हेनरी ने 71 रन पर तीन जबकि कप्तान टिम साउथी ने 57 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)