New Zealand vs Pakistan 1st T20 2025 Live Scorecard: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20, यहां एक क्लिक पर देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
NZ vs PAK (Photo: @TheRealPCB/X)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 1st T20 2025 Live Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 16 मार्च को क्राइस्टचर्च (Christchurch ) के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में है. इसके अलावा फिन एलन, डेरिल मिचेल और काइल जैमीसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं. वहीं पाकिस्तान की कप्तानी सलमान आगा कर रहे हैं. शाहीन अफरीदी, खुशदिल शाह और शादाब खान प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. नीचे आप एक क्लिक पर पर इस मैच का लाइव स्कोरकार्ड देख सकतें हैं.

यहां पर क्लिक कर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखें

 

टिम सीफ़र्ट: विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफ़र्ट न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में ओपन करते हुए नजर आ सकतें हैं. टिम सीफ़र्ट एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जो तेजी से रन बनाते हैं. टिम सीफ़र्ट के अलावा न्यूजीलैंड के पास मिचेल हे और मार्क चैपमैन का विकल्प भी टीम का हिस्सा हैं. टिम सीफ़र्ट के पास 61 टी20 में 1291 रन का अनुभव है.

इरफान खान: इरफान खान की अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में वापिस हुई है.इरफान खान साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम के साथ थे. इरफान खान के पास 11 टी20 मैचों में 154 रन का अनुभव है.

ज़कारी फ़ौल्केस: ज़कारी फ़ौल्केस को भी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है. ज़कारी फ़ौल्केस एक विकेट टेकर युवा गेंदबाज हैं. ज़कारी फ़ौल्केस के पास 8 टी20 में 9 विकेट लेने का अनुभव है.

शादाब खान: शादाब खान भी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. शादाब खान का प्रदर्शन पिछले कुछ साल में खास नहीं रहा है. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका चयन नहीं हुआ था. ऐसे में शादाब खान के पास न्यूजीलैंड का दौरना काफी अहम है. इन्हें गेंद और बल्ले से खुद को साभित करना होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सीफर्ट, फिन एलन, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद हारिस (डब्ल्यू), हसन नवाज, सलमान आगा (सी), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अली, अबरार अहमद