Namibia Women vs Zimbabwe Women, 9th Match 1st Inning Scorecard: नामीबिया ने जिम्बाब्वे को दिया 128 रनों का लक्ष्य, मर्ज़र्ली गोरासेस ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
जिम्बाब्वे की ओर से केलिस नधलोवु ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए. केलिस नधलोवु के अलावा जोसेफिन नकोमो, बिज़ा और लोरिन फिरी को एक-एक विकेट मिला. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 128 रन बनाने हैं. जिम्बाब्वे के लिए ये मुकाबला काफी अहम हैं.
Namibia Women National Cricket Team vs Zimbabwe Women National Cricket Team 1st Inning Scorecard: जिम्बाब्वे महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नामीबिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच महिला त्रि-श्रृंखला ( Womens Tri-Series) का नौवां मुकाबला आज यानी 14 सितंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस महिला त्रि-श्रृंखला में जिम्बाब्वे की टीम दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं. जबकि नामीबिया की टीम चार अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर हैं. Namibia vs Zimbabwe Women's Tri-Series 2024 Live Streaming: नौवें टी20 में नामीबिया से भिड़ेगी जिंबाब्वे महिला टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की कप्तान चिएड्ज़ा धुरुरू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की महिला टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और महज 44 रन पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद मर्ज़र्ली गोरासेस ने पारी को संभाला. नामीबिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 127 रन बनाई. नामीबिया की तरफ से मर्ज़र्ली गोरासेस ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. मर्ज़र्ली गोरासेस के अलावा मेकेले मवातिले ने 23 रन जड़ें.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
जिम्बाब्वे की ओर से केलिस नधलोवु ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए. केलिस नधलोवु के अलावा जोसेफिन नकोमो, बिज़ा और लोरिन फिरी को एक-एक विकेट मिला. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 128 रन बनाने हैं. जिम्बाब्वे के लिए ये मुकाबला काफी अहम हैं.