Rohit Sharma on Rahul Dravid: रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- मेरी पत्नी आपको मेरी 'वर्क वाइफ' कहती है, आप महान हैं

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी को 2023 में जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं इस साल इन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाने में पूरी जान लगा दी. इससे भावुक होकर रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर राहुल द्रविड़ के लिए कई दिल छू लेने वाली बातें लिखी हैं.

Photo- Instagram

Rohit Sharma on Rahul Dravid: टी20 विश्व कप 2024 जीतने के साथ ही टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है. उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में 2 वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी को 2023 में जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं इस साल इन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाने में पूरी जान लगा दी. इससे भावुक होकर रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर राहुल द्रविड़ के लिए कई दिल छू लेने वाली बातें लिखी हैं.

रोहित ने लिखा कि राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कह पाना मेरे लिए एक परम सौभाग्य की बात है. बचपन से ही मैं आपको अरबों अन्य लोगों की तरह ही देखता आया हूं, लेकिन मैं आपके साथ इतने करीब से काम करने के लिए भाग्यशाली था.

ये भी पढे़ं: IND vs ZIM, 3rd T20I 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले हरारे पहुंचे विश्व चैंपियन यशस्वी जयसवाल, संजू सेमसन और शिवम दुबे, देखें वीडियो

रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजो कर रखूंगा: रोहित

''आप इस खेल के एक पूर्ण दिग्गज हैं, लेकिन आपने अपनी सारी प्रशंसा और उपलब्धियां दरवाजे पर छोड़ दीं और हमारे कोच के रूप में हमारे पास आए. आप एक ऐसे स्तर पर आए जहां हम सभी को आपसे कुछ भी कहने में सहजता महसूस हुई. आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के लिए आपका प्यार हम सबके लिए यह आपका उपहार है. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजो कर रखूंगा.''

'मेरी पत्नी आपको मेरी 'वर्क वाइफ' कहती है, आप महान हैं'

रोहित शर्मा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि उनकी वाइफ, रितिका सजदेह राहुल द्रविड़ को रोहित की वर्क वाइफ कहती हैं. उन्होंने आगे लिखा- मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ कहती है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं आपको ऐसा कह पाता हूं. यह वर्ल्ड कप ट्रॉफी ही ऐसी अकेली चीज थी जिसे हम अब तक एक साथ मिलकर प्राप्त नहीं कर सके थे.

 

Share Now

\