MS Dhoni New Milestone In IPL: आगामी आईपीएल सीजन में कप्तान एमएस धोनी मचा सकते हैं कोहराम, इन अहम रिकॉर्ड्स पर होगी नजर

आगामी सीजन में गत विजेता सीएसके अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान पर उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपनी अगुवाई और आक्रामक बल्लेबाजी से मैच में अंतर पैदा करना चाहेंगे. आगामी सीजन में एमएस धोनी कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं.

एमएस धोनी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है. CSK Electoral Bonds: चेन्नई सुपर किंग्स ने AIADMK का दिया करोड़ों का चंदा, चुनावी बांड से हुआ खुलासा

आईपीएल में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की गिनती सबसे सफल कप्तानों में होती हैं. एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया हैं. इस दौरान एमएस धोनी की बल्लेबाजी का भी जलवा फैंस को खूब देखने को मिला है. एमएस धोनी अंतिम ओवरों में टीम के लिए एक मैच फिनिशर की भूमिका को काफी बखूबी तरीके से निभाते हुए दिखाई दिए हैं.

आगामी सीजन में गत विजेता सीएसके अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान पर उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपनी अगुवाई और आक्रामक बल्लेबाजी से मैच में अंतर पैदा करना चाहेंगे. आगामी सीजन में एमएस धोनी कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं.

सीएसके के लिए 5,000 रन वाले दूसरे बल्लेबाज

एमएस धोनी ने सीएसके के लिए 244 मैचों में 38.72 की औसत और 137.8 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,957 रन बनाए हैं. इसमें चैंपियंस लीग के 449 रन भी शामिल हैं.इस बीच एमएस धोनी ने 84* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 23 अर्धशतक भी जड़ें हैं. ऐसे में सीएसके के लिए एमएस धोनी 5,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 5,529 रन (चैंपियंस लीग सहित) बनाए हैं.

टी 20 क्रिकेट में 7,500 रन

एमएस धोनी ने अपने टी 20 करियर में 377 मैच खेले हैं. इस दौरान एमएस धोनी 37.86 की औसत और 134.49 की स्ट्राइक रेट से 7,271 रन बनाए हैं. आगामी आईपीएल सीजन में एमएस धोनी टी 20 क्रिकेट में अपने 7,500 रन भी पूरे कर सकते हैं.

350 चौके और 250 छक्के पूरे करने के नजदीक एमएस धोनी

अपने आईपीएल करियर में एमएस धोनी ने अब तक 250 मैचों में 38.79 की औसत और 135.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,082 रन बनाए हैं. फिलहाल एमएस धोनी लीग में 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. एमएस धोनी ने 349 चौके और 239 छक्के लगाए हैं. लीग में एमएस धोनी अपने 350 चौके और 250 छक्के पूरे करने के करीब हैं. अब तक सिर्फ क्रिस गेल, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स ने 250 से ज्यादा छक्के लगाए हैं.

अपना छठा खिताब जीतना चाहेंगे एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स लीग की सबसे सफल टीमों में से एक है. एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 5 IPL खिताब (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) दिलाया हैं. इसके बाद मुंबई इंडियंस भी रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार चैंपियन (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) बनी हैं. ऐसे में एमएस धोनी अगर आगामी सीजन में भी खिताब जीतने में सफल होते हैं, तो इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे.

 

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत वाले कप्तान हैं एमएस धोनी

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साल 2008 में पहली बार कप्तानी की थी. एमएस धोनी ने 226 मैच बतौर कप्तान खेले हैं. इस दौरान एमएस धोनी की टीम को 133 मैच में जीत मिली है और 91 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 2 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला है. एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 58.84 का रहा है. आईपीएल के इतिहास में एमएस धोनी सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तान हैं.इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 158 मैच में कप्तानी की है और 87 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई हैं.

Share Now

\