MS Dhoni: एमएस धोनी ने वनडे में सबसे ज्यादा बार जड़ें हैं विनिंग छक्का, यहां जानें अन्य धुरंधरों का हाल
शुक्रवार को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया कप्तान केएल राहुल ने 49वें ओवर की चौथी गेंद पर विजयी छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. केएल राहुल 63 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही वह अब वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विजयी छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
मुंबई: मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 24 सितंबर को इंदौर (Indore) में खेला जाएगा. शुक्रवार को मोहाली (Mohali) में खेले गए सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.
शुक्रवार को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया कप्तान केएल राहुल ने 49वें ओवर की चौथी गेंद पर विजयी छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. केएल राहुल 63 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही वह अब वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विजयी छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. IND vs AUS 2nd ODI Live Score Update: दूसरे वनडे के लिए इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी रहीं हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
केएल राहुल ने की हरभजन सिंह की बराबरी
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2-2 बार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई है. इस लिस्ट में पहले पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक एमएस धोनी ने वनडे में 9 बार विजयी छक्का लगाया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 4 छक्कों के साथ विराट कोहली हैं. इसके अलावा चौथे पर 1-1 छक्के के साथ सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, संजू सैमसन, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा हैं.
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से डेविड वार्नर ने 52, स्टीव स्मिथ ने 41, मार्नस लाबुशेन ने 39, जोश इंगलिस ने 45 और कैमरून ग्रीन ने 31 रन की पारी खेली. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए. जवाब में रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 8 गेंद शेष रहते मुकाबले को जीत लिया.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जा रहा हैं. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.