संन्यास को लेकर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, कहा- हमेशा क्रिकेट नहीं खेल सकता

बता दें कि भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक शमी अब अपने करियर में मिले अनुभवों को युवाओं के साथ साझा करने की हसरत रखते हैं.

मोहम्मद शमी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) स्थगित होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है. करीब 3 महीने के इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर जा रही भारतीय टीम के सामने चुनौती आसान नहीं है. भारतीय टीम दो जून को साढ़े तीन महीने के ब्रिटिश दौरे के लिए रवाना होगी जहां वह कुछ छह टेस्ट मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है. IND vs AUS 4th Test 2021: टीम इंडिया की जीत पर बोले मोहम्मद शमी, भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि

बता दें कि भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक शमी अब अपने करियर में मिले अनुभवों को युवाओं के साथ साझा करने की हसरत रखते हैं. शमी ने एक इंटरव्यू में कहा कि इतने साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद मैं कोई भी इनपुट साझा करना चाहूंगा जो युवा खिलाड़ी चाहते हैं. मैं हमेशा के लिए नहीं खेलने जा रहा हूं, इसलिए यह बहुत अच्छा होगा अगर मैं युवाओं को कुछ दे सकूं.

भारतीय टीम ने पिछले छह महीने में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से मात दी और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-1 से जीत हासिल है. भारतीय टीम अभी दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम है. शमी का मानना है कि इंग्लैंड में भी भारतीय टीम सफल रहेगी.

शमी ने आगे कहा कि हम पिछले छह महीनों में किए गए प्रदर्शन में कुछ को दोबारा दोहराते हैं तो मुझे विश्वास है कि यह हमारे लिए शानदार सीजन होगा.' जहां तक ​​अपने करियर की योजना बनाने की बात है, कोरोना वायरस महामारी ने शमी को थोड़ा समझदार बना दिया है. वह अभी लंबी अवधि की योजना नहीं बनाते हैं और एक समय में एक सीरीज के बारे में सोचते हैं.  अधिक योजना बनाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

WTC Updated Points Table 2025-27: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\