MI vs RR 24th IPL Match 2021: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन, मुंबई को जीत के लिए मिला 172 रन का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 24वें मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 172 रन बनाने होंगे.

राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

MI vs RR 24th IPL Match 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 24वें मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 172 रन बनाने होंगे. टीम के लिए कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) ने 42 रन की सर्वाधिक पारी खेली. सैमसन ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 27 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.

राजस्थान रॉयल्स के लिए आज पारी की शुरुआत जोस बटलर के साथ यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने की. दोनों खिलाड़ियों ने समझदारी के साथ खेलते हुए 7.4 ओवर में 66 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर चाहर की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बटलर विकेट के पीछे स्टम्पिंग हुए. बटलर ने आज 32 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं 500 चौके और 200 छक्के

इन खिलाड़ियों के अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए यशसवी जायसवाल ने 20 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32, शिवम दुबे ने 31 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 35, डेविड मिलर ने चार गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद सात और राहुल तेवतिया ने सात गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद आठ रन की पारी खेली.

मुंबई इंडियंस के लिए राहुल चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 33 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. चाहर ने जोस बटलर और यशसवी जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\