MI vs CSK Dream IPL 2020: आईपीएल में खेली गई महेंद्र सिंह धोनी की वो यादगार पारियां जिसे आज भी लोग करते हैं याद
एमएस धोनी (Photo Credits-IANS)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में महज एक दिन शेष रहा गया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई खिलाड़ी कई महीनों बाद मैदान में उतरने जा रहे हैं. बात करें भारतीय क्रिकेट टीम से हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में तो वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के काफी अर्से के बाद मैदान में उतर रहे हैं. धोनी को दोबारा मैदान पर खेलता देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने तीन बार आईपीएल (IPL) खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. लेकिन इस बार चेन्नई के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के निजी कारणों की वजह से नाम वापिस लेने के बाद चेन्नई को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में रैना के आईपीएल 2020 से बाहर होने के बाद धोनी के कंधो पर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार ज्यादा बढ़ गया है. बात करें आईपीएल में धोनी के कुछ महत्वपूर्ण पारियों के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: राजस्थान रॉयल्स के लिए खुशखबरी, बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड में शुरू की प्रैक्टिस, जल्द UAE के लिए भरेंगे उड़ान

साल 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली गई 54 रन की शानदार पारी:

साल 2010 के आईपीएल मुकाबले में एक लीग मैच में चेन्नई की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच जितना बेहद जरुरी था. इस मैच में पंजाब की टीम ने चेन्नई के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने धोनी की जिम्मेदारी भरी पारी के बदौलत इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. टीम के लिए धोनी ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए इरफान पठान के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाया. जीत के बाद धोनी ने हवा में मुक्का लहराया जिससे पता चलता है कि यह पारी टीम के लिए कितनी अहम थी.

साल 2012 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई 51 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी:

साल 2012 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में धोनी ने महज 20 गेंदों में नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए चेन्नई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन तक पहुंचा दिया था. इस मैच में धोनी ने लसिथ मलिंगा जैसे गेदबाजों के सामने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुआयना कराया था.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: यहां पढ़ें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल

साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली गई 70 रन की शानदार पारी:

साल 2018 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 206 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने कप्तान धोनी की 34 गेंद में खेली गई 70 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. बता दें कि चेन्नई की टीम को आखिरी 3 ओवर में 45 रनों की जरूरत थी. ऐसे में धोनी ने बेंगलोर की गेंदबाजी में कमजोर कड़ी साबित हुए मोहम्मद सिराज और कोरी एंडरसन पर जमकर हमला बोला और टीम को जीत दिला दी.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी की खेली गई 75 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी:

साल 2019 में धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज 46 गेंद में नाबाद 75 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया था. दरअसल इस मैच से पहले धोनी का बल्ला कुछ खास नहीं चल रहा था, लेकिन उन्होंने टीम के तीन विकेट महज 27 रन पर गिर जानें के बाद यह शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Satta Matka Bazaar Predictions: शनिवार से शुरू होगा आईपीएल, जानें सट्टा बाज़ार में कौनसी टीम है फेवरेट

बता दें कि आईपीएल 2020 का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में किया जा रहा है. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे. वहीं इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार के दिन न होकर वर्किंग डे में खेला जाएगा. आईपीएल 2020 के सभी मैच महज तीन स्टेडियम अबुधाबी, शारजाह और दुबई में आयोजित किए जा रहे हैं.