MI Cape Town vs Paarl Royals SA20 2025 Live Streaming: आज एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

एसए20 2025 का छठवां मैच आज यांनी 13 जनवरी को एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. एमआई केप टाउन ने टूर्नामेंट में अब तब दो मैच खेला हैं.

MICT vs PR (Photo: @MICapeTown/@paarlroyals)

MI Cape Town vs Paarl Royals 6th Match SA20 2025 Live Streaming: एसए20 2025 का छठवां मैच आज यांनी 13 जनवरी को एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. एमआई केप टाउन ने टूर्नामेंट में अब तब दो मैच खेला हैं. जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ जीत दर्ज की और जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अंक तालिका में एमआई केप टाउन की टीम 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, पार्ल रॉयल्स ने टूर्नामेंट में एक मैच खेला है. जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ जीत दर्ज की. पार्ल रॉयल्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: SYT vs PRS BBL 2024-25 Dream11 Team Prediction: आज सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम11 टीम

एसए20 2025 में एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच तीसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?

एसए20 2025 में एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच छठा मुकाबला 13 जनवरी सोमवार को भारतीय समयानुसार रात 9:00  बजे से केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

एसए20 2025 में एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीचतीसरा मुकाबला कहां देखें?

एसए20 2025 में एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच छठे मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

पार्ल रॉयल्स टीम: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, मिशेल वान बुरेन, जो रूट, सैम हैन, डेविड मिलर (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका, मुजीब उर रहमान, कीथ डडगिन, दयान गैलीम, रुबिन हरमन, नकाबायोमज़ी पीटर, कोडी यूसुफ, दीवान मरैस

एमआई केप टाउन टीम: कॉनर एस्टरहुइज़न (विकेटकीपर), राशिद खान (सी), रासी वैन डेर डुसेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, कॉलिन इंग्राम, डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, डेलानो पोटगिएटर, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बाउल्ट, कॉर्बिन बॉश, डेन पीड्ट, थॉमस काबर, रयान रिकेल्टन, नुवान तुषारा, क्रिस बेंजामिन, ट्रिस्टन लुस

Share Now

संबंधित खबरें

Joburg Super Kings vs MI Cape Town SA20 2025 Live Streaming: आज जोबर्ग सुपर किंग्स और एमआई केप टाउन के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape SA20 2025 Live Streaming: आज पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\