नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) और फेमस स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) माता-पिता बन गए हैं. मयंती लैंगर ने एक बेटे को जन्म दिया है. स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर ने 6 सप्ताह बाद अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. मयंती लैंगर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'कुछ लोग जान चुके होंगे और कुछ लोग अटकलें लगा रहे होंगे. पिछले पांच वर्षों से स्टार स्पोर्ट्स मेरे परिवार की तरह है. वास्तव में गर्भवती होने पर उन्होंने मेरा समर्थन किया. मैं गर्भवती थी और आईपीएल में काम जारी रखना चाहती थी, लेकिन तभी आईपीएल का समय आगे बढ़ा दिया गया. स्टुअर्ट और मैंने लगभग छह सप्ताह पहले हमारे बच्चे का स्वागत किया है.'
बता दें कि मयंती लैंगर की जगह इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स एंकर नेरोली मीडोस एंकरिंग करते हुए नजर आएंगी. स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने हाल ही में इसका ऐलान किया है.
So I’m going to love watching the IPL @StarSportsIndia all the best to the team 😁 @jatinsapru @suhailchandhok @cricketaakash @SanjanaGanesan @ProfDeano @scottbstyris @BrettLee_58 @Sanjog_G and the full gang!! pic.twitter.com/fZVk0NUbTi
— Mayanti Langer Binny (@MayantiLanger_B) September 18, 2020
यह भी पढ़ें- IPL 2020: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत के साथ करना चाहेगी आईपीएल 2020 का आगाज
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा इस साल आईपीएल के लिए घोषित किए गए कॉमेंट्री की टीम में सुरेन संदराम, किरा नारायनन, नशप्रीत कौर, तान्या पुरोहित, धीरज जुनेजा, संजना गणेसन, जतिन सप्रू, सुहैल चंदोक, अनंत त्यागी और मयंती लैंगर की जगह नेरोली मीडोस का नाम शामिल किया गया है.